शहर चुनें close

बारिश ने मौासम को किया सुहाना

9 photos    |   Updated Date: Sun, 22 Jul 2018 23:40:04 (IST)
1/ 9बारिश ने मौासम को किया सुहाना
बारिश ने मौासम को किया सुहाना

कई दिनों से लुकाछिपी के खेल के बाद रविवार को मौसम सुहावना हो गया है. सुबह कुछ घंटों की बारिश ने गर्मी से राहत दे दी. अधिकतम पारा चार डिग्र्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना है. रविवार को सुबह से ही बादलों ने डेरा डाल दिया. कुछ देर में ही उमड़-घुमड़ के बादल छा गए और झमाझम बारिश हुई. ये सिलसिला दोपहर तक चलता रहा. इससे उमस भरी गर्मी से निजात मिली. रविवार को अधिकतम तापमान गिरकर 30.4 डिग्र्री सेल्सियस पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान 27.2 दर्ज किया गया. चौबीस घंटे के भीतर 4.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मानसून बने रहने की संभावना है. 27 से 28 के बीच तेज बारिश के आसार हैं.

2/ 9बारिश ने मौासम को किया सुहाना
बारिश ने मौासम को किया सुहाना

बारिश ने बिगाड़ी ट्रैफिक की चालताजनगरी में रविवार सुबह हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी पर ट्रैफिक की हवा निकाल दी. वाहनों के पहिए थम गए. चारों तरफ जलभराव के चलते लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा. बारिश बंद होने के बाद तक जाम लगा रहा. सुबह 10 बजे करीब बौछार शुरू हुई. कुछ ही देर बाद मूसलाधार बारिश होने लगी. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भर गया. कई वाहन बंद हो गए. जिन्हें लोग पानी में खींच रहे थे. कुछ लोग पानी में वाहन खड़ा कर साइड से हो लिए. जाम लग गया. सुल्तानगंज पुलिया, भगवान टॉकीज, नेहरू नगर रोड, मदिया कटरा, लोहामंडी, पचकुइंया, रुई की मंडी, छीपीटोला के अलावा हाईवे पर सर्विस रोड पर जाम के हालात थे. पानी भरने के चलते लोगों ने रोड को वन-वे कर दिया, जिससे जाम की स्थिति बन गई.

3/ 9बारिश ने मौासम को किया सुहाना
बारिश ने मौासम को किया सुहाना

एनएचएआई की व्यवस्थाएं हुई फेलएनएचएआई के कर्मियों द्वारा हाईवे पर सब्जी मंडी के सामने से पानी निकासी के लिए दो पंप सेट लगवाए गए हैं. इसके बाद पानी का पाइप नए रोड लेन की ओर कर दिया. इसके पानी निकासी से नई लेन की मिट्टी भी धंस गई. इसके अलावा नई रोड लेन भी एक ओर से कट गई. एनएचएआई की अव्यवस्थाओं के चलते आम पब्लिक को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. नई सड़क जगह-जगह से कटने लगी है.

4/ 9बारिश ने मौासम को किया सुहाना
बारिश ने मौासम को किया सुहाना

मिट्टी के बोरे और सीमेंन्टेड पैरापैट भी नहीं हो पा रहे कारगरएनएचएआई के अधिकारियों द्वारा जल निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई. नाले का काम भी अभी अधूरा पड़ा हुआ है. जब पानी के बहाव से मिट्टी और रोड का कटान होने लगा, तो मिट्टी के बोरे और सीमेंटेड पैरापैट लगा दिए गए, लेकिन वे भी कामयाब नहीं हो पा रहे हैं.

5/ 9बारिश ने मौासम को किया सुहाना
बारिश ने मौासम को किया सुहाना

6/ 9बारिश ने मौासम को किया सुहाना
बारिश ने मौासम को किया सुहाना

7/ 9बारिश ने मौासम को किया सुहाना
बारिश ने मौासम को किया सुहाना

8/ 9बारिश ने मौासम को किया सुहाना
बारिश ने मौासम को किया सुहाना

9/ 9बारिश ने मौासम को किया सुहाना
बारिश ने मौासम को किया सुहाना

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK