शहर चुनें close

बाॅलीवुड का बादशाह: आज ही के दिन रिलीज हुई थी शाहरुख की पहली फिल्म

10 photos    |   Updated Date: Tue, 25 Jun 2019 11:54:17 (IST)
1/ 10बाॅलीवुड का बादशाह: आज ही के दिन रिलीज हुई थी शाहरुख की पहली फिल्म
बाॅलीवुड का बादशाह: आज ही के दिन रिलीज हुई थी शाहरुख की पहली फिल्म

शाहरुख खान की पहली साइन की हुई फिल्म 'दिल आशना है' थी। ये फिल्म वेटेनर एक्ट्रेस हेमामालिनी की डायरेक्टोरियल डेब्यु मूवी भी थी।

2/ 10बाॅलीवुड का बादशाह: आज ही के दिन रिलीज हुई थी शाहरुख की पहली फिल्म
बाॅलीवुड का बादशाह: आज ही के दिन रिलीज हुई थी शाहरुख की पहली फिल्म

जबकि 25 जून 1992 को पहली रिलीज फिल्म 'दीवाना', के साथ ही शाहरुख ने लोगों को अपना दीवाना बनाना शुरू कर दिया था। ये फिल्म हिट रही और इसके लिए किंग खान को फिल्मफेयर में बेस्ट मेल डेब्यु अवॉर्ड भी मिला था।

3/ 10बाॅलीवुड का बादशाह: आज ही के दिन रिलीज हुई थी शाहरुख की पहली फिल्म
बाॅलीवुड का बादशाह: आज ही के दिन रिलीज हुई थी शाहरुख की पहली फिल्म

फिल्म 'राजू बन गया जेंटलमैन' आम आदमी के संघर्ष की कहानी थी और ये पहली फिल्म थी जिसमें शाहरुख खान और जूही चावला की हिट जोड़ी नजर आयी थी।

4/ 10बाॅलीवुड का बादशाह: आज ही के दिन रिलीज हुई थी शाहरुख की पहली फिल्म
बाॅलीवुड का बादशाह: आज ही के दिन रिलीज हुई थी शाहरुख की पहली फिल्म

इसके बाद शुरू हुआ दौर जब शाहरुख ने एंटी हीरो वाली फिल्में शुरू कीं, 'डर', 'बाजीगर' और 'अंजाम' ऐसी ही फिल्में थीं। फिल्म 'डर' में उनका कि कि किरन बोलने का अंदाज काफी फेमस हुआ था। इस फिल्म के लिए शाहरुख को निगेटिव रोल में बेस्ट परफॉरमेंस के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड लिया गया। इसी फिल्म में शाहरुख को यश चोपड़ा कैंप में एंट्री मिली।

5/ 10बाॅलीवुड का बादशाह: आज ही के दिन रिलीज हुई थी शाहरुख की पहली फिल्म
बाॅलीवुड का बादशाह: आज ही के दिन रिलीज हुई थी शाहरुख की पहली फिल्म

बाज़ीगर में उनकी, काजोल के साथ सुपर हिट जोड़ी पहली बार बनी और बेस्ट एक्टर के लिए खान को अपना पहला फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला।

6/ 10बाॅलीवुड का बादशाह: आज ही के दिन रिलीज हुई थी शाहरुख की पहली फिल्म
बाॅलीवुड का बादशाह: आज ही के दिन रिलीज हुई थी शाहरुख की पहली फिल्म

1993 में ही शाहरुख की पहली ए सर्टिफिकेट वाली फिल्म माया मेमसाब आयी, इसके लिए उन्होंने कंट्रोवर्सी भी झेली क्योंकि फिल्म में उनका न्यूड सीन था।

7/ 10बाॅलीवुड का बादशाह: आज ही के दिन रिलीज हुई थी शाहरुख की पहली फिल्म
बाॅलीवुड का बादशाह: आज ही के दिन रिलीज हुई थी शाहरुख की पहली फिल्म

1994 में रिलीज हुई कभी हां कभी ना सेमी आर्ट फिल्म थी और उसके लिए शाहरुख को बेस्ट एक्टर का क्रिटिक्स अवॉर्ड दिया गया।

8/ 10बाॅलीवुड का बादशाह: आज ही के दिन रिलीज हुई थी शाहरुख की पहली फिल्म
बाॅलीवुड का बादशाह: आज ही के दिन रिलीज हुई थी शाहरुख की पहली फिल्म

1995 में शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर दिखी, फिल्म करण-अर्जुन में।

9/ 10बाॅलीवुड का बादशाह: आज ही के दिन रिलीज हुई थी शाहरुख की पहली फिल्म
बाॅलीवुड का बादशाह: आज ही के दिन रिलीज हुई थी शाहरुख की पहली फिल्म

इसके बाद ही 1995 में ही आई वो हिस्टॉरिक फिल्म जिसने बॉलीवुड में सबसे लंबे समय तक सिनेमाघर में चलने का कीर्तिमान बनाया। दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे आज भी मुंबई के एक सिनेमाहॉल में चल रही है।

10/ 10बाॅलीवुड का बादशाह: आज ही के दिन रिलीज हुई थी शाहरुख की पहली फिल्म
बाॅलीवुड का बादशाह: आज ही के दिन रिलीज हुई थी शाहरुख की पहली फिल्म

2000 की शुरूआत के पहले ही किंग खान की कामयाबी का जो दौर शुरू हुआ वो जारी रही और वे एक के बाद हिट देते गए। देवदास, कल हो ना हो, वीरजारा, स्वदेश, चक दे इंडिया, माई नेम इज खान, ओम शांति ओम, रब ने बना दी जोड़ी और चेन्नई एक्सप्रेस इसी दौर की फिल्में थीं। इस दौर में उन्होंने दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा जैसी डेब्युटेंट एक्ट्रेस और रोहित शेट्टी जैसे नए डायरेक्टर के साथ काम किया।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK