--तीन दिनी झारखंड इमेजिंग एक्स्पो का पद्मश्री मुकुंद नायक ने किया उद्घाटन

रांची : झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन सेंट्रल के तत्वावधान में खेलगांव स्थित शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय प्रथम झारखंड इमेजिंग एक्स्पो 2017 का उद्घाटन शनिवार को किया गया। इस एक्सपो में देशभर के फोटोग्राफर, एडिटर व फोटोग्राफिक वाणिज्यिक प्रमुख उपस्थित हुए। बतौर मुख्य अतिथि पद्मश्री लोक कलाकार मुकुंद नायक ने प्रथम झारखंड इमेजिंग एक्स्पो 2017 के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी एक जिम्मेदारीपूर्ण कार्य है। जुनून व मिशन मूड के साथ धैर्य बनाकर काम करनेवाले फोटोग्राफर ही सफल होते हैं। फोटोग्राफी ऐसी होनी चाहिए कि वह बोल उठे। बिना प्रशंसा के लोग रह न सकें। ओडिशा से आए सम्मानित फोटोग्राफर वीरेन पटनायक ने कहा कि छोटे फोटोग्राफरों के लिए प्रथम झारखंड इमेजिंग एक्सपो 2017 सबसे बेहतर अवसर प्रदान करने वाला साबित होगा। बंगाल के इमेज क्राफ्ट के एमडी शंकर दास ने कहा कि एक्सपो का आयोजन सफल करने में मेहनत करनी पड़ती है। संचालन डॉ.सुशील अंकन व स्वागत भाषण बापी घोषाल ने किया। आयोजन में अध्यक्ष बापी घोषाल, उपाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, रमेश कुमार, महासचिव संजय बोस, सह सचिव मनोज कुमार गोराई,आरजू सिद्दीकी, बिनोद सोनी, सुनील कुमार एवं निरंजन कुमार, रतन लाल, विनय राज भाटिया व कौशिक कुमार मिश्रा लगे हैं।

::::