- एयू के सेन्टर ऑफ मीडिया स्टडीज में आयोजित हुई फोटोग्राफी वर्कशाप

- फेमस फोटोग्राफर उमेश गोगना ने दिए बेहतरीन फोटोग्राफी के टिप्स

ALLAHAABD: आज के समय में कई ऐसी इंडस्ट्री है, जो फोटोग्राफी पर टिकी हुई है। जिसके कारण आज के समय में फोटोग्राफी एक बेहतर करियर के रूप में यंगस्टर्स के सामने मौजूद है। कई ऑनलाइन मार्केटिंग कम्पनियों के विस्तार ने फोटोग्राफी को कई नए आयाम दे दिए, जो करियर के हिसाब से बेहतर विकल्प के रूप में उभरे हैं। ये बातें सैटरडे को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के सेन्टर ऑफ मीडिया स्टडी में आयोजित हुई फोटोग्राफी वर्कशाप के दौरान फेमस फोटोग्राफर उमेश गोगना ने कही। उन्होंने इस दौरान स्टूडेंट्स को फोटोग्राफी से जुड़े कई टिप्स भी दिए।

फैशन व एडवरटाइजिंग मार्केट में भी है डिमांड

फोटोग्राफी वर्कशाप के दौरान उमेश गोगना ने स्टूडेंट्स को बताया कि आज के दौर में फैशन से लेकर एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री तक फोटोग्राफी की डिमांड तेजी से बढ़ी है। भारतीय बाजार ने फोटोग्राफी की इन दोनों विधाओ को न केवल प्रोत्साहन दिया है, बल्कि नई-नई टेक्नोलाजी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए भी प्रेरित किया है। हर फोटोग्राफर के लिए जरूरी होता है कि वह कैमरे से जुड़ी हर छोटी-बड़ी टेक्नोलाजी से परिचित हो। वास्तव में फोटोग्राफी विधा से जुड़े लोगों को टेक्नीकल रूप से अपने को अपडेट रखने की जरूरत है। इसके पहले वर्कशाप का उद्घाटन के दौरान फोटोग्राफी टीचर एसके यादव ने उमेश गोगना का परिचय दिया। इस दौरान स्वागत व संचालन सेन्टर के कोर्स कोआर्डिनेटर धनंजय चोपड़ा किया। आखिर में सेन्टर प्रभारी सुनील श्रीवास्तव ने सभी का आभार प्रकट किया। उदघाटन सत्र में सेंटर के अन्य टीचर्स विद्यासागर मिश्र, सचिन मेहरोत्रा व अमित मौर्या मौजूद रहे।