डीएम ने ली चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक

कम मतदान प्रतिशत क्षेत्रो में चलेंगे स्वीप के कार्यक्रम

ALLAHABAD: फूलपुर लोकसभा उपचुनाव संबंधी शिकायतों को दर्ज कराने के लिए डीएम ने कलेक्ट्रेट में कंट्रोल बनाया है। टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। उन्होंने कहा कि कम मतदान वाले क्षेत्रों में स्वीप कार्यक्रम चलाए जाएं। बुधवार को संगम सभागार में चुनावी समीक्षा बैठक में डीएम सुहास एलवाई के साथ सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लगेगा हाट एयर बैलून

डीएम ने कार्मिकों के प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि उन्हें मतदान के बारे में विस्तार से बताया जाए। जहां कम वोट पड़े हैं वहां स्वीप कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं को जागरुक किया जाए। उन एरियाज में हाट एयर बैलून लगाकर मतदाताओं को प्रेरित किया जाए।

जारी किए दस कम्प्लेन नंबर

बैठक में बताया गया कि चुनाव के दौरान अधिगृहित किये जा रहे वाहन स्वामियों द्वारा न दिये जाने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने एआरटीओ को आदेश दिए। चुनावी शिकायतों को दर्ज कराने के लिए कंट्रोल रूम में 0532-2640011, 0532-2640012, 0532-2640013, 0532-2640014, 0532-2640015, 0532-2640016, 0532-2640017, 0532-2640018, 0532-2640019, 0532-2640022 दूरभाष नंबर जारी किए गए हैं। इसके अलावा टोल फ्री नम्बर 18001805332 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।