निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिंह का किया गया आवंटन

ALLAHABAD: फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में शुक्रवार को दो प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया। इनमें अपना दल के प्रेम चंद्र, निर्दलीय में सुशीला सिंह शामिल रहीं। इस प्रकार अब चुनावी मैदान में कुल 22 प्रत्याशी बचे हैं जो अपना भाग्य आजमाएंगे। आधा दर्जन प्रत्याशियों का पर्चा पहले ही निरस्त किया जा चुका है। बचे हुए प्रत्याशियों के लिए 11 मार्च को वोटिंग होगी और 14 मार्च को मतगणना के बाद रिजल्ट एनाउंस किया जाएगा।

इनको यह मिला निशान

प्रत्याशी पार्टी चिन्ह

कौशलेंद्र सिंह भाजपा कमल

नागेंद्र सिंह पटेल सपा साइकिल

मनीष मिश्रा कांग्रेस हाथ

कन्हैया लाल बहुजन मुक्ति पार्टी चारपाई

कमला प्रसाद अंबेडकर युग पार्टी डबल रोटी

गणेशजी त्रिपाठी राष्ट्रीय बंधुत्व पार्टी गैस का चूल्हा

डीडी गुप्ता डेमोक्रेटिक पीपुल्स पार्टी प्रेशर कुकर

रईस अहमद खान परिवर्तन समाज पार्टी आटोरिक्शा

रमेश कुमार संयुक्त समाजवादी पार्टी ट्रैक्टर चलाता किसान

वरुण देव पाल प्रगतिशील समाज पार्टी हेलमेट

शमशेर बहादुर पटेल भारतीय कामगार पार्टी कप प्लेट

सुधा पटेल भारतीय संगम पार्टी बल्ला

सुरेश चंद्र उपाध्याय भारतीय किसान सेना लोकतांत्रिक डीजल पंप

निर्दलीय

अतीक अहमद- टेलीविजन

अशोक कुमार- बैटरी टार्च

डॉ। नीरज- गैस सिलेंडर

डॉ। रमेश प्रकाश वर्मा- बाल्टी

राजेन्द्र प्रसाद- ट्रक

राजेश यादव- टेलीफोन,

राम मनोहर सिंह- छड़ी

सर्वेश- एअरकंडीशनर

हसन एखलाक उर्फ रिजवान नीवा- गिलास

बॉक्स

कराया गया मॉक पोल प्रशिक्षण

कार्मिकों को मतदान अभिकर्ता की नियुक्ति के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रशिक्षण के दौरान दिए गए। मतदान शुरू होने से पूर्व मतदान अभिकर्ता की उपस्थिति में मॉक पोल (दिखावटी मतदान) कराये जाने का भी प्रशिक्षण कार्मिकों को दिया गया। कार्मिकों को ईवीएम मशीनों का उपयोग कैसे किया जाना है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी, तृतीय मतदान अधिकारी एवं चतुर्थ मतदान अधिकारी तथा पीठासीन अधिकरियों के द्वारा की जाने वाली कार्रवाई के बारे में बताया गया। डीएम ने कहा कि निर्वाचन में किसी भी स्तर पर कार्यो में लापरवाही किये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी।

92 कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर के आदेश

फूलपुर उपचुनाव मतदान कार्मिक प्रशिक्षण के दूसरे दिन अनुपस्थित 92 कार्मिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश डीएम सुहास एलवाई ने दिया है। इसमें प्रथम पाली में 42 कर्मिक अनुपस्थित रहे तथा दूसरी पाली में 50 कर्मिक अनुपस्थित रहे। प्रशिक्षण में कार्मिको को मतदाता सूची एवं ईवीएम परीक्षण कैसे किया जाता है, के बारे में जानकारी दी गई। कार्मिकों को मतदान स्थल पर पहुंच कर की जाने वाली आवश्यक कार्यो से भी अवगत कराया गया।