JAMSHEDPUR: अंगिका जागृति संघ के तत्वावधान में रविवार को नीलडीह पार्क में पारिवारिक मिलन समारोह बड़े धूम धाम से आयोजित हुआ। शुभारंभ पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रदीप बलमुचू, संघ के अध्यक्ष कौशल सिंह, संरक्षक रविंद्र झा, महासचिव शिवशंकर सिंह, संघ के संरक्षक प्रवीण सिंह एवं संघ के सदस्यों ने दीप प्रच्वलित कर किया। सम्मानित अतिथि झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह, कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे, रणबीर सिंह, 20 सूत्री के सदस्य संजीव सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष शशिभूषण सिंह, ब्रम्हर्षि समाज के अनिल ठाकुर, अंगिका विकास परिषद के उमाकांत चौधरी थे। संघ के सदस्यों ने शॉल एवं गुलदस्ता देकर सबको सम्मानित किया।

अंग प्रदेश का गौरवशाली इतिहास

मुख्य अतिथि प्रदीप बलमुचू ने कहा कि अंग प्रदेश का इतिहास बहुत गौरवशाली रहा है। जिस प्रकार दीपक खुद जल कर प्रकाश देता है और अंधियारा दूर भगाता है, उसी प्रकार समाज के लोग समाज की कुरीतियों को दूर कर स्वच्छ और शिक्षित समाज का निर्माण कर समृद्धशाली राष्ट्र का निर्माण करें। अभय सिंह ने कहा अंगिका समाज के लोग बहुत मधुरभाषी हैं और हम भी इस समाज का हिस्सा हैं। संघ के अध्यक्ष कौशल सिंह ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि संघ के द्वारा विगत आठ वर्षो से भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए भाषा को द्वितीय राजभाषा का दर्जा देने की मांग की जा रही थी, जिसको झारखंड सरकार ने मान कर समाज का मान बढ़ाया है। इसके लिए समाज हमेशा आभारी रहेगा। पारिवारिक मिलन समारोह में पांच हजार अंग भाषाभाषी लोगों ने हिस्सा लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। संचालन रमन सिंह, स्वागत भाषण संरक्षक रविंद्र झा एवं धन्यवाद ज्ञापन महासचिव शिव शंकर सिंह ने किया। मौके पर दो प्रस्ताव पारित हुए। इनमें एक जमशेदपुर से भागलपुर सीधी रेल सेवा चालू करना और दूसरा समाज के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण करना शामिल है।

निभाई सक्रिय भूमिका

आयोजन में बिपिन झा, डॉ। परितोष सिंह, बम सिंह, शशिभूषण सिंह, चंद्रशेखर सिंह, बबलू सिंह, शिबू सिंह, मुनेश्वर झा, अस्वनी मिश्रा, सुजीत सिंह, प्रदीप झा, जितेंद्र सिंह, बंटी सिंह, राजीव कुमार सिंह, बिपिन सिंह, कुंदन सिंह, रितेश झा, पप्पू झा, रूपेश सिंह, राजेश झा, गगन सिंह, बीके झा, अनुज सिंह, रोहित सिंह, मोहित, सौरव, करुणेश आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।