पेड़ पर लिपटा था अजगर
दरअसल ये अजगर मरा हुआ है और पेड़ की ऊंचाई पर लिपटा हुआ है। अब इसको नीचे लाना कोई आसान काम तो नहीं है। चीता बार-बार कोशिश करता है, अजगर को पकड़ने की। चीते की इस जद्दोजहद को कर लिया गया कैमरे में कैद।

जब चीते ने पेड़ पर से अजगर 'तोड़ कर' किया लंच

जैसे ही अजगर का एक छोर चीते के पकड़ में आता है, वो उसको खाना शुरू करता है।

जब चीते ने पेड़ पर से अजगर 'तोड़ कर' किया लंच

चीते ने निकाली जुगत
जैसे-जैसे वो उसको खाता है, वैसे-वैसे उसको नीचे खींचता जाता है। चीता जबरदस्त मेहनत में लगा है, लेकिन उसकी मेहनत एक समय पर आकर बेकार हो जाती है, जब उसके खींचने के कारण अजगर और बुरी तरह पेड़ में फंस जाता है।

जब चीते ने पेड़ पर से अजगर 'तोड़ कर' किया लंच

इसके बावजूद चीता हार नहीं मानता और अपने प्रयास में लगा रहता है। आखिरकार उसकी मेहनत सफल होती है और वह जीत जाता है।

जब चीते ने पेड़ पर से अजगर 'तोड़ कर' किया लंच

ऐसे बनी पूरी कहानी
चौंका देने वाले इस पूरे वाक्ये को कैमरे में तस्वीरों के रूप में कर लिया गया कैद। साबी के सैंड रिजर्व से इन तस्वीरों को क्लिक किया है फोटोग्राफर वाइलियेर्स स्टेन ने। वाइलियेर्स कहते हैं कि उन्होंने इससे पहले कभी चीते और अजगर को इस तरह से आमने-सामने नहीं देखा।

जब चीते ने पेड़ पर से अजगर 'तोड़ कर' किया लंच

ऐसे में उन्होंने चीते को पेड़ पर बंधे अजगर के साथ जूझने दिया और दूर से खड़े इस नजारे को कैमरे में कैद करते रहे। आखिर में शेर ने टुकड़ों में अजगर को खत्म कर लिया और शांत हो गया।

जब चीते ने पेड़ पर से अजगर 'तोड़ कर' किया लंच

Courtesy by Mail Online

inextlive from Bizarre News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk