प्रियंका चोपड़ा भले ही बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक हों लेकिन 1960’ह्य के ड्रेसिंग स्टाइल के लिए उन्हें आशा पारेख से सीख  Priyanka Chopraलेनी पड़ी. इतना ही नहीं उन्होंने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को उनके पास भेजा ताकि वह उनके ग्लैम लुक को समझ सकें.

Priyanka Chopra

 ये सब हो रहा है शाहिद कपूर के साथ उनकी अनटाइटल्ड फिल्म के लिए जिसे डायरेक्ट करेंगे कुणाल कोहली. फिल्म 1960’ह्य के बैकड्रॉप में बनी है और प्रियंका का एक्ट्रेस-कैरेक्टर आशा पारेख पर बेस्ड है. पिगी चॉप्स आशा से एक बार पहले ही मिल चुकी हैं जिसे ‘प्रिलिमिनरी टॉक’ मान सकते हैं और एक लम्बे डिस्कशन के लिए बाद में भी उनसे मिलने का प्लान है.

 इसी बीच उन्होंने मल्होत्रा को आशा के घर भेजा. गुजरे वक्त की फैशन आइकॉन, जिन्होंने तीसरी मंजिल, जब प्यार किसी से होता है, कारवां, प्यार का मौसम और आन मिलो सजना जैसी फिल्मों में कई फैशन ट्रेंड्स खड़े किए, उनका कहना है, ‘हां मैं प्रियंका से एक फंक्शन में मिली थी. वह मेरे 1960’ह्य के मेकअप और क्लोद्स के बारे में जानना चाहती थी. उसने मुझसे कहा कि वह फिल्म में अपने लुक के लिए बाद में मुझसे मिलेगी.’ तो मल्होत्रा ने उनसे क्या डिस्कस किया? वह बताती हैं, ‘हमारे बीच मेरे क्लोद्स, हेयर, मेकअप वगैरह को लेकर लम्बी बात-चीत हुई.

Priyanka Chopra वह डिटेल्स जानना चाहते थे जैसे, अगर मैं कोई रिवीलिंग कॉस्ट्यूम पहनती थी, क्या शॉट के बाद खुद को कवर करती थी? क्या मेकअप रूम से सेट तक आते वक्त मैं खुद को दुपïट्टे से कवर करती थी? लेकिन मैं मुश्किल से ही कुछ रिवीलिंग पहना होगा. उसके बाद उन्होंने बॉडी स्टॉकिंग्स के बारे में पूछा और पूछा कि उस वक्त वो कितने फ्रीक्वेंटली यूज होते थे.’

मनीष उन बॉडी स्टॉकिंग्स के बारे में जानना चाहते थे जो आशा और हेलेन अपने एक्सपोज्ड बॉडी पाट्र्स कवर करने के लिए पहनती थीं, क्योंकि प्रियंका भी अपने रोल में इन्हें पहनना चाहेंगी. क्या पारेख चोपड़ा की रोल मॉडल बनकर खुशी महसूस कर रही हैं? वह हंसते हुए बताती हैं, ‘मुझे इस बारे में नहीं पता है लेकिन मैं इतना जानती हूं, रेट्रो लुक वापस आ गया है. मैं चाहती हूं कि ज्यादा एक्सपोजर के चक्कर में ये लुक बेकार न हो जाए.’

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk