मुंबई बम ब्लास्ट से जुड़े इललीगल आर्म्स पजेशन के केस में सजा काट रहे संजय दत्त की पैरोल एक मंथ के लिए और बढ़ा दी गई है. उन्होंने वाइफ मान्यता की इलनेस का रीजन बता कर पैरोल डयूरेशन बढ़ाने की डिमांड की थी. पर इससे एक बार फिर हड़कंप मच गया है. करीब दो महीने से पैरोल पर चल रहे संजय को 21 फरवरी को यरवदा जेल लौटना था पर उन्होंने अपनी पैरोल में एक मंथ का एक्सटेंशन और ले लिया है यानि अब वो 21 मार्च तक पैरोल पर अपने घर पर रहेंगे. इस बात को लेकर तमाम अपोजीशन पार्टीज ने मोर्चा खोल दिया है इन पार्टीज का कहना है कि क्योंकि संजय दत्त की सिस्टर प्रिया कांग्रेस पार्टी की MLA हैं इसलिए संजय को अनड्यू अडवांटेज मिल रहा है. इस बारे में इन्वेस्टिगेशन करने के लिए मुंबई हाई कोर्ट में PIL भी फाइल की गयी है.

 

मान्यता का जनवरी में परेल मुंबई के ग्लोबल अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था. वाइफ की देखभाल के लिए संजय ने लगातार सेकेंड टाइम पैरोल बढ़ाने के लिए यरवदा जेल एडमिनिस्ट्रेशन से रिक्वेस्ट की थी. जेल ऑफीशियल्स ने बताया कि मुंबई पुलिस से रिपोर्ट मिलने के बाद संजय की पैरोल 21 मार्च तक बढ़ा दी है. वैसे उन्होंने ये भी क्लियर किया की लॉ के अकॉर्डिंग इस साल संजय की यह लास्ट पैरोल होगी. लास्ट टाइम भी उनकी पैरोल बढ़ाए जाने पर काफी बबाल हुआ था. सुप्रीम कोर्ट ने लास्ट इयर आर्म्स एक्ट के अंडर कल्पिट मानते हुए संजय को पांच साल की सजा सुनाई थी. वह पहले ही 18 मंथ जेल में गुजार चुके थे और अब बाकी बची 42 मंथ की सजा काट रहे हैं. खुद के इलाज के लिए भी संजय दत्त फरलो लीव लेकर एक महीने जेल से बाहर रह चुके हैं.

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk