जनहित याचिका दायर की

बॉलीवुड अभिनेता सलामान खान अभिनीत फिल्म अब अपने रिलीज से कुछ दिन पहले विवादों में फंसती जा रही है। आगामी ईद पर रिलीज हो रही इस फिल्म का विरोध शुरू हो रहा है। जिसे लेकर चित्रकूट के सामाजिक कार्यकर्ता अनिल प्रधान ने कल इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की है। इस दौरान इसमें सूचना एवं प्रसारण मंत्रलय, फिल्म निर्माता यशराज फिल्म्स और अन्य को पक्षकार बनाया गया है। इस जनहित याचिका में फिल्म पर आरोप लगा है कि इसमें कई ऐसे दृश्य हैं जो बहुसंख्यक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचा सकते हैं। इससे माहोल बिगड़ भी सकता है। इस फिल्म में पाकिस्तान से भारतीय सीमा में आई एक युवती की कहानी को दिखाया गया है।

सुनवाई इसी सप्ताह हो सकती

ऐसे में अनिल प्रधान ने अपनी याचिका में मांग की है कि फिल्म बजरंगी भाई जान की रिलीज को रोक दिया जाए। सूत्रों की माने तो अब इस याचिका की सुनवाई इसी सप्ताह हो सकती है। हालांकि अभी सलमान खान और फिल्म के डायरेक्टर्स की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बताते चलें कि इस फिल्म की कहानी में सलमान को एक बार बॉर्डर के पास से एक छोटी लड़की मिल जाती है, जो बिल्कुल अकेली होती है। ऐसे में सलमान उसे अपने साथ लेकर और उसे उसके परिवार से वापस मिलाने का प्रण लेते हैं। इस दौरान उस बच्ची के साथ रहते रहते सलमान उसे बिल्कुल बेटी की तरह से प्यार करते हैं। ऐसे में उसे उसके परिवार से मिलाने की कश्मश में सलमान को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk