lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : कुंभ मेला में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिये सरकार के साथ ही तमाम विभाग भी अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं। इसी क्रम में यूपी पुलिस ने भी कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व उनकी शिकायतों के तुरंत निस्तारण के लिये कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत पुलिस की आपातकालीन सेवा यूपी 100 को कुंभ मेला कंट्रोल रूम से इंटीग्रेटेड किया जाएगा। इतना ही नहीं, कुंभ श्रद्धालुओं की शिकायतों के तुरंत निस्तारण के लिये भारी संख्या में पीआरवी मोबाइल व हॉक मोबाइल के साथ इन पर 1700 पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जाएगा। कायत को वहीं बैठा ऑपरेटर रिसीव कर इवेंट क्रियेट कर देगा। इवेंट क्रियेट करते ही कुंभ मेला स्थल में तैनात सबसे नजदीकी पीआरवी या हॉक मोबाइल उस तक पलक झपकते ही पहुंच जाएगी और जरूरतमंद को तुरंत पुलिस सहायता मिल सकेगी।

तैनात होगा वाहनों का काफिला

कंट्रोल रूम को इंटीग्रेटेड करने के साथ ही आने वाली सूचनाएं अटेंड करने के लिये भी यूपी-100 की ओर से वृहद इंतजाम किये गए हैं। एडीजी मिश्रा ने बताया कि कुंभ मेला क्षेत्र में 200 हॉक मोबाइल (बाइक) व 100 पीआरवी (चार पहिया वाहन) तैनात होंगे। उन्होंने बताया कि इन गाडिय़ों के लिये अलग से खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ी है बल्कि, हर जिले से तीन बाइक व दो चार पहिया वाहन मांगे गए हैं। जिन्हें मेला के दौरान तैनात करने के बाद वापस उन्हीं जिलों में भेज दिया जाएगा। एडीजी मिश्रा ने बताया कि हॉक मोबाइल मेला के भीतरी क्षेत्र में तैनात होंगी जबकि, पीआरवी मेला क्षेत्र की परिधि में मौजूद रहेंगी। जरूरत के मुताबिक, वाहनों को मूव कराया जाएगा।

24 घंटे मिलेगी मदद

एडीजी आदित्य मिश्रा ने बताया कि यह हॉक मोबाइल व पीआरवी 24 घंटे लोगों की मदद के लिये तैनात रहेंगी। इन पर ड्यूटी के लिये तीन शिफ्टों में पुलिसकर्मी तैनात होंगे। इसके लिये 1700 पुलिसकर्मियों को लगाया जाएगा। जो आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्टों में ड्यूटी करेंगे।

सुरक्षा के इंतजाम

- 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी होंगे तैनात

- 40 थाने बनेंगे कुंभ मेला क्षेत्र में

- 59 पुलिस चौकियां भी बनाई जाएंगी

- 180 एटीएस कमांडो होंगे तैनात

- 1700 पुलिसकर्मी होंगे यूपी 100 के वाहनों पर

- 200 हॉक मोबाइल मेला क्षेत्र में रहेंगी मौजूद

- 100 पीआरवी मेला क्षेत्र के आउटर सर्किल में होंगी तैनात

National News inextlive from India News Desk