कुंभ के दौरान जहाज से संगम की सैर कर सकेंगे तीर्थ यात्री

अब जेट्टी बनाने के साथ बार्ज लगाने का काम होगा शुरू

ALLAHABAD: 2019 में लगने वाले कुंभ मेला में आने वाले श्रद्धालु व स्नानार्थी संगम की लहरों पर नाव से ही नहीं पानी के जहाज से भी सैर का आनंद ले सकेंगे। इसकी तैयारी इनलैंड वाटर वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी आईडब्ल्यूएआई ने तेज कर दी है। चार स्थानों पर जेट्टी बनाने के लिए बार्ज पहले ही पहुंच गए थे, अब कस्तूरबा जहाज भी इलाहाबाद पहुंच गया है। इसके जरिये ही कुंभ मेला के दौरान फेरी नीति के तहत तीर्थ यात्रियों को जहाज की सैर कराई जाएगी।

300 लोग हो सकते हैं सवार

सीएल-कस्तूरबा जहाज पर एक बार में 300 लोग सवार हो सकते हैं। इसका उपरी हिस्सा ओपेन है, जिस पर बैठ कर लोग गंगा-यमुना की लहरों के साथ ही संगम के दृश्य का आनंद ले सकेंगे। कस्तूरबा जहाज इलाहाबाद पहुंचने के बाद अब जेट्टी बनाने की प्रक्रिया तेज होगी।

पहले ही आ चुके हैं बार्ज

कुंभ के दौरान आईडब्ल्यूएआई के ओपेन जहाज कस्तूरबा में श्रद्धालुओं को संगम की सैर कराने के लिए आईडब्ल्यूएआई संगम किनारे चार स्थानों पर बार्ज लगाकर जेट्टी बनाएगा। वहां कस्तूरबा जहाज को बांधा जाएगा और फिर लोगों को जहाज पर बैठाया जाएगा।

इन चार स्थानों पर लगेगा बार्ज

1. बोट क्लब

2. किला घाट

3. नैनी अरैल घाट

4. सुजावन देवता मंदिर घाट