-जिले को मिली उपलब्धि, बदल जाएगी ग्राम पंचायतों की तस्वीर

ALLAHABAD: भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा गंगा ग्राम परियोजना के लिए देश की 24 ग्राम पंचायतों का चयन किया है। जिनमें से जिले की तीन ग्राम पंचायतें शामिल हैं। इसमें हंडिया की लाक्षागृह, बहादुरपुर की पंचायत ककरा उपरहार और कौडि़हार की श्रंगवेरपुर शामिल है। इस संबंध में गुरुवार को हुई बैठक में सात बिंदुओं पर चर्चा की गई।

क्या है योजना में

बैठक में डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि गंगा ग्राम परियोजना के तहत आदर्श गांव के साथ-साथ पंचायत का समेकित विकास करना है। जिसमें आर्थिक, ऐतिहासिक, सास्कृतिक शामिल है। इसमें हस्तशिल्प, जैविक खेती उत्पादन और पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही खुले में शौच मुक्तबनने के अलावा, गंगा ग्राम का स्थान होगा, गंगा नदी में गिरने वाले गांव कचरे का उचित प्रबंधन किया जाएगा। बैठक में सीडीओ सैमुअल पाल एन आदि उपस्थित रहे।