भूख से परेशान पायलट

यह डोमेस्टिक फ्लाइट वॉशिंगटन से कोलोराडो जा रही थी. इस दौरान पायलट को एक तेज तूफान की वजह से फ्लाइट को डेनवर में रोकना पड़ा. इस वजह से यह फ्लाइट घंटों लेट हो गई. जिससे फ्लाइट स्टाफ और यात्री भूख से बेहाल हो गए. गौरतलब है कि यह एक डोमेस्टिक सेवा है जिसमें खाने की सुविधा नही है.

पर पायलट रह गया भूखा

पायलट ने अपने और स्टाफ के लिए भी पिज्जा मंगवाया था लेकिन यह लोग अपने पैसेंजर्स को पिज्जा खाते देखकर खुश होते रहे. इसलिए विमान का स्टाफ और पायलट भूखे रह गए. गौरतलब है कि पायलट को विमान पर वापस भी जाना था. इसलिए पायलट और उनका स्टाफ पैसेंजर्स के साथ पिज्जा नही खा पाया.

पैसेंजर्स मेरी जिम्मेदार

इस विमान के पायलट ने इस घटना के बारे में बताते हुए बताया कि 'जैसे आप अपनी फैमिली का ख्याल रखते हैं. उसी तरह मेरी भी जिम्मेदारी है कि मैं यात्रियों का ख्याल रखूं और उन्हें सही सलामत उनके गंतव्य तक पहुंचाऊं'

पायलट ने दिए सबके पैसे

इस फ्लाइट पर पिज्जा ऑर्डर डिलीवर करने वाले शॉप कीपर ने कहा कि वो भी इस तरह के ऑर्डर से सरप्राइज है. फ्लाइट से लोग अक्सर ऑर्डर करते हैं लेकिन एक पायलट को पहली बार अपनी फ्लाइट के पैसेंजर्स के लिए पिज्जा ऑर्डर करते देखा है. पायलट की इस दरियादिली से सारे पैसेंजर्स खुश हो गए.

International News inextlive from World News Desk