lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: पिछले साढ़े चार साल से अमेठी ही मेरा धाम व मंदिर है और यहां की जनता ही मेरा भगवान है। यह कहना है केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी का। वे शनिवार को अमेठी के पिंडारा ठाकुर गांव में सभा को संबोधित कर रही थीं। इस मौके पर स्मृति ने गांव को पहला डिजिटल गांव बनाने का प्रमाण पत्र सौंपा। उन्होंने मोदी सरकार द्वारा जनता के हित में लागू की गई योजनाओं की जानकारी दी और जल्द वाई-फाई चौपाल से सभी गांवों को जोडऩे की बात कही।

वाई-फाई चौपाल की सुविधा

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के ठाकुर पिंडारा को जिले का पहला डिजिटल गांव बनने का प्रमाणपत्र सौंपते हुए मोदी सरकार के कार्यों की तारीफ की और कहा कि सरकार एक-एक व्यक्ति के घर विकास योजनाओं के साथ पहुंची है। महिलाओं, युवाओं और गरीबों की चिंता सरकार को है। मोदी सरकार लोगों की समस्याओं का समाधान कर रही है। उन्होंने कहा कि साल के अंत तक जिले के सभी गांवों में वाई-फाई चौपाल की सुविधा शुरू हो जाएगी। राहुल गांधी पर हमला करते हुए स्मृति ने कहा कि यह वही अमेठी है, जहां विदेश से लोगों को लाकर यहां की गरीबी दिखाई जाती थी।

एक साथ मिलेगा 32 योजनाओं का लाभ

स्मृति ने कहा कि अमेठी जिले की सभी 682 ग्राम पंचायतें 15 सितंबर तक कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से जुड़ जाएंगी। इससे जनता को यहां केंद्र सरकार की सभी 32 योजनाओं का लाभ एक साथ मिलेगा। कहा कि मोदी की सरकार आने से पहले लोगों को पासपोर्ट के लिए बड़े शहरों का चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। मोदी सरकार में अमेठी के विकास में तेजी आई है और आज यहां विकास की अमृत वर्षा हो रही है।

कई यूनिटों का किया शुभारंभ

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मुसाफिरखाना ब्लाक के डिजीपिंडारा ठाकुर गांव में सेनेटरी नैपकि न, अगरबत्ती, डिस्पोजल प्लेट और एलईडी बल्ब का निर्माण करने वाली यूनिटों के साथ कॉल सेंटर व बड़ौदा उत्तर प्रदेश के ग्रामीण बैंक द्वारा स्थापित ग्राहक सुविधा केंद्र और अमेठी के डाकघर में डिजिटल इंडिया के तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का शुभारंभ किया।

अमेठी में सोनिया और राहुल खोलेंगे मेडिकल कॉलेज

एकता ने स्मृति ईरानी को बताया शराब जैसा, शेयर की पुरानी फोटो

National News inextlive from India News Desk