नहीं मिली है ड्राइविंग लाइसेंस

पिंक ऑटो सर्विस अगर सक्सेसफुल नहीं हो रही है तो इसकी एक बड़ी वजह ऑटो चलानेवाली महिला ड्राइवर्स को लाइसेंस नहीं मिलना है। ऐसे में ये महिला ड्राइवर्स आखिर सिटी की सड़कों पर कैसे ऑटो चलाएंगी, सहज ही समझा जा सकता है।

लाइसेंस को लेकर है विवाद

सिटी में पिंक ऑटो चलाने वाली महिला ड्राइवर्स को कॉमर्शियल ड्राइविंग का लाइसेंस दिया जाए या नहीं, इसे लेकर विवाद है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत किसी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर से ट्रेनिंग लेने वालों को ही कॉमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट देती है, जबकि जिन महिला ड्राइवर्स ने  लाइसेंस के लिए अप्लाई की हैं, वे एक्ट के रूल्स को फुलफिल नहीं कर रही हैं। यही वजह है कि इन्हें कॉमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिल पाया है। इन महिला ड्राइवर्स को ड्राइविंग लाइसेंस देने के लिए झारखंड डीजल ऑटो एसोसिएशन पहल कर रही है।