पिंक बूथ की पूरी कमान महिला कर्मचारियों के हाथ में होगी

देहरादून.

पहली बार महिलाएं बूथों पर रात को स्टे करेंगी. ये पिंक बूथ में ड्यूटी देने वाली महिलाएं होंगी. वेडनसडे को पिंक बूथ की सभी महिलाएं अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो जाएंगीं. ट्यूजडे को बूथ पर पहुंची कई महिलाएं इसलिए खुश थी कि पहली बार इलेक्शन में ड्यूटी लगी और पहली ही बार में पिंक बूथ मिल गया.

--

हो रही खुशी

हरिपुर कालसी के पिंक बूथ में चुनाव ड्यूटी के लिए जाने वाली महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. पोलिंग पार्टी की प्रजाइडिंग ऑफिसर श्रद्धा जौहरी के साथ ही कविता, गीता, शिखा, निर्मला ने कहा कि हमें बेहद खुशी है कि पहली बार हमारी चुनाव में ड्यूटी लगी, उसमें भी पूरी कमान हमारे ही हाथों में दे दी गई. पहले तक अंदर डर था लेकिन ट्रेनिंग के बाद सब दूर हो गया.

--

आखिरी दिन स्क्रीन से ट्रेनिंग

ट्यूजडे को रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों को स्क्रीन से ट्रेनिंग दी गई. स्क्रीन पर लगातार स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी दी जा रही थी. साथ ही साथ कर्मचारियों से क्वेश्चन भी हो रहे थे, जिसका कर्मचारी जवाब दे रहे थे.