4938

कुल बूथ बनाये जाएंगे जनरल इलेक्शन की प्रक्रिया पूरी करने को जिले में

12

विधानसभाएं हैं कुल प्रयागराज जिले में

02

लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र इलाहाबाद और फूलपुर हैं प्रयागराज में

01

लोक सभा सीट भदोही के लिए प्रयागराज के हंडिया और प्रतापपुर विधानसभा के लोग वोट करेंगे

02

पिंक अथवा सखी बूथ बनाये जाएंगे प्रत्येक विधानसभा में

24

होगी सखी अथवा पिंक पोलिंग बूथों की जिले में कुल संख्या

12

मई को जिले में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के लिए डाले जाएंगे वोट

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पिंक पोलिंग बूथ बनाने की तैयारी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: जनरल इलेक्शन के दौरान इस बार वुमन इम्पावरमेंट भी देखने को मिलेगा. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के निर्देश पर जिले की प्रत्येक विधानसभा में दो बूथों को पिंक पोलिंग बूथ के रूप में सेलेक्ट किया जाएगा. खास बात यह होगी कि इस बूथ पर प्रथम पीठासीन अधिकारी से लेकर प्यून तक के रूप में सिर्फ महिलाएं तैनात की जाएंगी. इसके जरिए सोसाइटी को मैसेज दिया जायेगा कि महिलाएं किसी भी मामले में पुरुषों से कमतर नहीं हैं.

सबकुछ महिलाओं के हाथ

प्रयागराज में दो लोकसभा सीटें हैं. एक इलाहाबाद और दूसरी फूलपुर. तीसरी सीट भदोही का आंशिक हिस्सा भी प्रयागराज जिले में आता है. जिले में कुल विधानसभाओं की संख्या 12 है. इसके अनुसार जिले में कुल 24 पोलिंग बूथ ऐसे होंगे जहां सिर्फ महिलाएं सब कुछ संभालेंगी. महिलाओं की देखरेख में ही बूथ होने के चलते इन बूथों को सखी या पिंक पोलिंग बूथ नाम दिया जायेगा. निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि इन बूथों पर मतदान कराने वाला पूरा स्टॉफ तो महिलाएं होंगी ही, इसके साथ ही यहां तैनात होने वाले पुलिस बल में भी सिर्फ महिलाओं को शामिल किया जायेगा. बूथों पर तैनात किये जाने वाले वालेंटियर्स भी महिलाएं ही होंगी. पिंक बूथों के चयन जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश दिये गये हैं.

पिंक पोलिंग बूथ की खासियत

02 पिंक या सखी पोलिंग बूथ प्रत्येक विधान सभा में तैयार कराए जाएंगे.

पिंक पोलिंग बूथ पर सिर्फ महिलाओं की तैनाती की जायेगी.

इस बूथ पर न तो कोई पुलिस का कोई पुरुष तैनात होगा और न ही मतदान अधिकारी के रूप में

पोलिंग बूथ पर तैनात महिलाएं अपने पसंद के कलर का करेंगी यूज.

यह वे बूथ होंगे जहां महिलाओं की संख्या पुरुष वोटर्स से ज्यादा होगी

निर्वाचन आयोग से निर्देश प्राप्त हुआ है. इसके आधार पर पिंक अथवा सखी बूथों के चयन के लिए काम चल रहा है. प्रत्येक विधानसभा में दो ऐसे बूथ बनेंगे. इसे जल्द से जल्द फाइनल कर दिया जायेगा ताकि उसी के अनुसार महिलाओं की ड्यूटी लगायी जा सके.

बीसी गोस्वामी

जिला निर्वाचन अधिकारी