गेट पर लगेंगे सीसीटीवी

Meerut। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में शामिल पिंक टॉयलेट का सपना अब गाजियाबाद के बाद मेरठ में भी पूरा होने जा रहा है। बेगमपुल पर आबूनाले किनारे पहले पिंक टॉयलेट की सुविधा अक्टूबर माह में महिलाओं को मिलनी शुरु हो जाएगी। इस टॉयलेट में इस बार बच्चों को स्तनापान कराने के लिए अगल से केबिन की सुविधा दी जा रही है।

15 लाख 90 हजार रूपये की लागत से बनेंगे पिंक टायलेट

4 स्थानों पर शहर में मिलेगी महिलाओं को सुविधा

सिटी स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, बेगमपुल और शास्त्रीनगर

पिंक टॉयलेट के एंट्री गेट पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

पूरी तरह से वातानुकूलित होगा टॉयलेट

पिंक टॉयलेट में पांच सीटें बनाई जाऐगी और होगा बाथरूम।

बच्चों को स्तनपान कराने के लिए अलग से बनेंगे चार केबिन

पिंक टॉयलेट तैयार कराके एक संस्था को सौंपा जाएगा, जो 30 साल तक इसका संचालन और रख रखाव भी करेगी। इसका निर्माण अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा।

मनोज चौहान, नगरायुक्त