बरियातू से पाइरेटेड सीडी बरामद

Ranchi : रांची पुलिस ने बरियातू में छापेमारी कर पाइरेटेड सीडी बनानेवाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने इस मामले में मो जावेद नामक एक युवक को अरेस्ट किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में उसने बताया कि यहां से पाइरेटेड सीडी बनाकर बिहार, झारखंड के अन्य डिस्ट्रिक्ट्स व सिलिगुड़ी में सप्लाई किया जाता था. 
कंपनी के अधिकारी थे छापेमारी में शामिल
तीन कंपनीज चंदा, सोनटेक और एंजल के एंटी पाइरेसी ऑफिसर राकेश कुमार सिंह की निशानदेही पर यह छापेमारी की गई। छापेमारी में पुलिस को 15 लाख रुपए की सीडी समेत अन्य इक्विपमेंट्स मिले हैं। छापेमारी में दस हजार से अधिक सीडी, Žलैंक सीडी, रैपर, 40 सीडी राइटर, कंप्यूटर, अश्लील सीडी मिले हैं.

 

 

कंपनी के अधिकारी थे छापेमारी में शामिल

तीन कंपनीज चंदा, सोनटेक और एंजल के एंटी पाइरेसी ऑफिसर राकेश कुमार सिंह की निशानदेही पर यह छापेमारी की गई। छापेमारी में पुलिस को 15 लाख रुपए की सीडी समेत अन्य इक्विपमेंट्स मिले हैं। छापेमारी में दस हजार से अधिक सीडी, Žलैंक सीडी, रैपर, 40 सीडी राइटर, कंप्यूटर, अश्लील सीडी मिले हैं।

 

Crime News inextlive from Crime News Desk