पुलिस दक्षिण अफ्रीका के पैरालंपिक धावक ऑस्कर पिस्टोरियस से पूछताछ कर रही है.

पुलिस अधिकारी सराह मैकिरा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि घटनास्थल पर एक महिला मिली थी जिसके सिर और बांह में चोट लगी हुई थी.

हालांकि ये पूरी घटना किन हालातों में हुई है इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

ब्लेड रनर

ऐसा कहा जा रहा है कि पिस्टोरियस ने ग़लती से अपनी गर्लफ्रेंड को चोर से समझ कर उसे गोली मार दी.

'ब्लेड रनर' के नाम से मशहूर पिस्टोरियस ने कृत्रिम अंगो के साथ लंदन ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेकर इतिहास रचा था. वे पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने कृत्रिम अंगों से दौड़ते हुए ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया.

चार बार पैरा-ओलंपिक चैंपियन रहे 25 वर्षीय पिस्टोरियस जब बच्चे थे, तभी उनकी दोनों टांगें काटनी पड़ी थीं.