बच्चों मे है IPL का craze
छोटा भीम के लड्डू का टेस्ट फीका पड़ गया है, डोरेमोन के गैजेट्स भी अट्रैक्ट नहीं कर रहे, अभी तो हर तरफ बस आइपीएल की धूम है। बच्चों में तो आईपीएल का ऐसा क्रेज है कि कार्टून और कंप्यूटर सभी खुद को नेग्लेक्टेड फील कर रहे हैं। सिटी के बच्चों में इन दिनों कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। स्कूल हो या घर हर जगह बच्चों के बीच सिर्फ आईपीएल की चर्चा हो रही है। कई बच्चों ने तो आईपीएल के चक्कर में साइकिल चलाने और स्पोट्र्स ग्राउंड से भी दूरी बना ली है।

जमकर लग रहा दांव
मुंबई इंडियन्स जीता तो पिज्जा, कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को धोया तो डोसा, कुछ ऐसी ही बाजी हर मैच के स्टार्ट होने से पहले बच्चों के बीच लग रही है। सिटी के डिफरेंट स्कूल्स में पढऩे वाले बच्चे अपने फ्रेंड्स के साथ अपनी फेवरेट टीम पर हर रोज बाजी लगा रहे हैं।
राजेंद्र विद्यालय में पढऩे वाले 11 वर्षीय आशू ने बताया कि शाम को होने वाली मैच पर बाजी स्कूल के दौरान ही लगा ली जाती है। उसने बताया कि आमतौर पर हारने वाले को पिज्जा, इडली, डोसा, आइसक्रीम या दूसरी चीजें अगले दिन सभी फ्रेंड्स को खिलानी पड़ती है। बाजी लगाने में पूरी ईमानदारी बरती जाती है। डीएवी के मोहित ने बताया कि बाजी हारने वाले वादे के अनुसार फ्रेंड्स की पार्टी का इंतजाम करते हैं।

'आईपीएल देखना काफी अच्छा लगता है। फ्रेंड्स के साथ हर मैच पर बाजी भी लगती है। हारने वाले को अपनी पॉकेट मनी से पार्टी करनी पड़ती है.'
-प्रशांत, स्टूडेंट

'कार्टून देखना बिल्कुल बंद हो गया है। अभी तो सारे फ्रेंड्स बस आईपीएल देखते हैं। वल्र्ड के सभी टीम्स के प्लेयर्स को एक साथ खेलता देखना काफी इंट्रेस्टिंग लगता है.'
-मोहित, स्टूडेंट

'मैं आईपीएल का कोई भी मैच नहीं छोड़ता। अपने फेवरेट टीम पर फ्रेंड्स के साथ आइसक्रीम और पिज्जा की बाजी लगती है.'
-शुभम, स्टूडेंट

'आईपीएल का हर मैच काफी इंटरेस्टिंग होता है। मेरी फेवरेट टीम चेन्नई सुपर किंग्स है। क्रिस गेल सभी का फेवरेट है.'
-आशू, स्टूडेंट   

ये बाजी है कुछ अलग
किसी टीम पर लगाई गई बाजी हारने वाले बच्चे को अपने फ्रेंड्स के कुछ इस तरह के डिमांड्स पूरे करने होते हैं
-पिज्जा
-डोसा
-आइसक्रीम
-कोल्डड्रिंक्स
-चाउमिन
-इडली

ये team हैं favourite
यूं तो बच्चे आईपीएल के लगभग सभी टीम्स के फैन हैं, पर इन टीम्स की फैन फॉलोइंग सबसे ज्यादा है
-मुंबई इंडियन्स
-चेन्नई सुपर किंग्स
-कोलकाता नाइट राइडर्स

ये हैं बच्चों के hero
सभी बच्चों की अलग-अलग फेवरेट टीम है पर फेवरेट प्लेयर किसी भी टीम का हो सकता है। सिटी के बच्चों के ये हैं फेवरेट खिलाड़ी
-क्रिस गेल
-विराट कोहली
-दिनेश कार्तिक
-सचिन तेंदुलकर
-ब्रेट ली
-महेन्द्र सिंह धौनी
-ड्वेन ब्रावो

Report by: abhijit.pandey@inext.co.in