- बाबतपुर एयरपोर्ट पर एक प्लेन के टेक ऑफ करने की तैयारी के दौरान रन-वे पर आ गया था दूसरा प्लेन

लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल बाबतपुर एयरपोर्ट के रनवे पर आए आमने-सामने प्लेन के मामले को डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) ने गंभीरता से लिया है। स्पाइसजेट एयरलाइंस का प्लेन होल्डिंग प्वाइंट से 10 मीटर आगे निकलने की चूक पर प्लेन के पायलटों को बैठाकर इंक्वायरी शुरू कर दी गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर पायलट के खिलाफ कार्रवाई तय होगी। बुधवार को इस पूरे मामले पर एयरलाइंस व एयरपोर्ट के अधिकारी कुछ भी बोलने से कतराते रहे।

दहशत में थे यात्री

मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई 3175 दिल्ली के लिए उड़ान भरने को रन-वे पर पहुंच गया था। टेक ऑफ के लिए रफ्तार पकड़ी ही थी कि उसी समय स्पाइसजेट एयरलाइंस का विमान एसजी 705 भी हैदराबाद जाने के लिये यात्रियों को लेकर एप्रन से आगे बढ़ा और होल्डिंग प्वाइंट से 10 मीटर रन-वे की तरफ चला गया था। इंडिगो एयरलाइंस के पायलट ने सामने रन-वे पर विमान देखते ही एटीसी (एयर ट्रैफिक कन्ट्रोल) की इंफॉरमेशन पर तत्काल इमरजेंसी ब्रेक का यूज करते हुए प्लेन को रोक लिया। उधर, स्पाइसजेट एयरलाइंस के प्लेन के पायलट ने भी प्लेन पर ब्रेक लगाया। दोनों विमान के आमने-सामने आने व इमरजेंसी ब्रेक के चलते प्लेन में सवार पैसेंजर्स दहशत में आ गए थे।

मामले की जांच चल रही है और पूरी होने तक दोनों पायलट को ग्राउंड कर दिया गया है। बैठाकर इंक्वायरी की जा रही।

अरूण कुमार

जीएम (कार्पोरेट) स्पाइसजेट