लाहौर (पीटीआई)। भ्रष्टाचार मामले में दोषी करार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी बेगम कुलसुम नवाज का पार्थिव शरीर लंदन से लाहौर पहुंच गया है। उनके पार्थिव शरीर को शरीफ परिवार के निवास स्थान जटी उमरा में ले जाया गया है। आज यानी कि शुक्रवार को कुलसुम को यहीं दफनाया जायेगा। बता दें कि मंगलवार को लंदन के एक अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद कुलसुम का निधन हो गया था। शरीफ की पत्नी कैंसर से पीड़ित थीं और कई दिनों से कोमा में थीं।

पांच दिन की पैरोल पर नवाज शरीफ

कुलसुम नवाज का पार्थिव शरीर प्लेन से पाकिस्तान के अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार की सुबह 6:45 बजे पहुंचा। नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ अपने परिवार के खास सदस्यों के साथ कुलसुम का पार्थिव शरीर लाहौर लेकर पहंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुलसुम नवाज का अंतिम संस्कार जटी उमरा में शाम पांच किया जायेगा। अंतिम संस्कार में नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम और दामाद मोहम्मद सफ़दर भी शामिल रहेंगे। बता दें कि नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम और दामाद मोहम्मद सफदर को भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी करार दिया गया है। इन दिनों वे तीनों रावलपिंडी के अदियाला जेल में अपनी सजा काट रहे हैं लेकिन पंजाब सरकार ने बेगम कुलसुम की मौत को ध्यान में रखते हुए तीनों को पैरोल पर पांच दिनों के लिए जेल से रिहा किया है।

हुई थी 10 साल की सजा
गौरतलब है कि पाकिस्तान के एहतिसाब (जवाबदेही) अदालत ने पनामा पेपर्स कांड से जुड़े भ्रष्टाचार के तीन मामलों में से एक में तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ को 10 साल की सजा सुनाई थी और इसी मामले में उनकी बेटी मरियम को सात साल और उसके पति मोहम्मद सफदर को एक साल की सजा सुनाई थी।  

पाकिस्तान ने स्वतंत्रता दिवस से पहले 30 भारतीय कैदियों को जेल से किया रिहा

श्रीलंका की नौसेना ने किया आठ भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार

International News inextlive from World News Desk