JAMSHEDPUR: ग्रेजुएट कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में इच्छापुर स्थित ग्वालपाड़ा गांव में मंगलवार को वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर संकल्प लेकर पौधरोपण किया गया। मौके पर गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों को पर्यावरण संरक्षण को जागरूक किया गया। गांव के घर-घर जाकर पौधरोपण किया गया। फलदार व औषिधयुक्त पौधों का वितरण भी किया गया। महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक कर साक्षर होने का सुझाव दिया गया। अशिक्षित होने से जीवन में कितनी कठिनाइयां आती हैं, नुक्कड़ नाटक से समझाया गया। यह कार्यक्रम एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ। अर्चना सिन्हा की देखरेख में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन में इच्छापुर की पार्षद शशि देवी, आंगनबाड़ी शिक्षिका ताप्ती महतो, स्वयंसेवकों में मुख्य रूप से ज्योति बिरुआ, किरण, श्वेता कुमारी, श्वेता, अंजलि आदि की भूमिका सराहनीय रही।

गुरु पूर्णिमा महोत्सव क्9 को

साईं परिवार विश्व सेवा संस्थान के तत्वाधान में श्री साईनाथ देवस्थानम घोड़ाबांधा टेल्को मंदिर परिसर में आगामी क्9 जुलाई मंगलवार को होने वाले गुरुपूर्णिमा महोत्सव के आयोजन को लेकर संस्थान के चेयरमैन राजीव कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इस दौरान महोत्सव को लेकर अब तक हुई तैयारी की समीक्षा की गई। बताया गया कि गुरु पूर्णिमा के दिन सुबह से पूजन-अर्चना शुरू हो जाएगा। काकड़ आरती, मंगल स्थान, गुरु पूर्णिमा पूजन, हवन ललिता सहस्त्रनाम पाठ , विष्णु सहस्त्रनाम पाठ, साईं चालीसा पाठ, महाप्रसाद, पालकी यात्रा, धुप आरती, भजन संध्या एवं शेज आरती जैसे विभिन्न अनुष्ठान होंगे। संपूर्ण अनुष्ठान शिर्डी स्थित श्री साईं बाबा मंदिर के अनुरूप ही होगा। श्रद्धालुओं को आमंत्रित करने के लिए एक प्रचार वाहन को मंदिर परिसर से क्भ् जुलाई से रवाना किया जायेगा यह वाहन जमशेदपुर के कोने-कोने में जाकर प्रचार करेगा। बैठक में संस्थान के चेयरमेन राजीव कुमार, अध्यक्ष अनुप रंजन, एमदुर्गा राव, रामलाल पांडेय, विजय कुमार, शिखा रॉय, दुर्गा घोष आदि उपस्थित थे।