-संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने किया इलाके का भ्रमण

JAMSHEDPUR: खाद्य आपूर्ति व संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने सोमवार को दलमा की तराई वाले इलाके का दौरा किया। दौरे का मकसद था दलमा के पानी को रोकने का उपाय करना। सरयू राय ने कहा कि बरसात के दिनों में दलमा से बहने वाला पानी पूरी तरह बर्बाद हो जाता है, जिसका खामियाजा गर्मी के दिनों में मानगोवासियों को उठाना पड़ता है। राय के अनुसार पारडीह से सन सिटी के पीछे तक करीब ब्00 हेक्टेयर खाली जमीन पर पेड़ लगाकर तथा तालाब व बांध बनाकर पानी को रोका जा सकता है। मंत्री सरयू राय के आह्वान पर आगामी फ्क् जुलाई को दलमा के तराई वाले क्षेत्रों में वृहद स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने बताया कि वृक्ष लगाने से क्षेत्र में हरियाली होगी, साथ ही सरकारी वन भूमि पर कब्जा नहीं हो सकेगा।

बनाना है स्मार्ट मानगो

उन्होंने कहा कि मानगो को स्मार्ट मानगो के रूप में विकसित करना है। इस अवसर पर उपस्थित आरसीसीएफ शशि नंदकुलियार ने कहा कि इस क्षेत्र के समुचित विकास के लिए सरकार के पास प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वन भूमि पर भू माफिया कब्जा कर रहे हैं। इसे रोकने के लिए उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों, सीओ व विशेष पदाधिकारी को आवश्यक कदम उठाने को कहा ताकि सरकारी व वन भूमि पर लोग कब्जा न करें। चारों ओर हरियाली देखने के बाद मंत्री ने इच्छा प्रकट की कि वह दलमा क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। इस क्रम में मंत्री सरयू राय ने नए बन रहे आयुष भवन का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया। मंत्री के साथ आरसीसीएफ शशि नंदकुलियार, सीएफ, डीएफओ शबा आलम अंसारी, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव, दलमा के फॉरेस्टर कोलेश्वर भगत, भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास सिंह, नीरज सिंह, राजेश साव, संध्या नंदी, भोला पांडेय, सूरज प्रसाद के अलावा काफी संख्या में भाजपा व स्थानीय लोग उपस्थित थे।