आसान हुई shopping
26 साल के संजय ने हाल ही में एक प्राइवेट फर्म ज्वाइन किया है। नई नौकरी के साथ-साथ कलीग्स की देखा-देखी नए शौक भी पैदा हो रहे हैं। सॉफेस्टिकेटेड स्मार्टफोन उन्हीं में से एक है। मंथली सैलरी से इस शौक को पूरा करना संजय के बस की बात नहीं, लेकिन अगर तीन-चार महीनों की सैलरी से कुछ पैसे बचा लिए जाए तो फिर आसानी से एक महंगा स्मार्टफोन खरीदा जा सकता है। डिफरेंट बैंक्स द्वारा क्रेडिट कार्ड शॉपिंग पर दी जा रही इएमआई की फैसिलिटी ने संजय पर बगैर एक्स्ट्रा बर्डन डाले उसकी शौक को पूरा कर दिया। संजय की ही तरह सिटी के कई यूथ क्रेडिट कार्ड के जरिए अपनी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं।

EMI option कर रहा अट्रैक्ट
क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग पर मिल रहा इएमआई ऑप्शन लोगों को अट्रैक्ट कर रहा है। बिष्टुपुर स्थित सैमसंग प्लाजा के स्टोर इंचार्ज आमिर ने बताया कि महंगे स्मार्टफोन की खरीदारी के लिए कई लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। 20 हजार रुपए से ज्यादा के स्मार्टफोन्स के लिए इएमआई ऑप्शन का भी इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि हर रोज करीब दो से तीन फोन क्रेडिट कार्ड इएमआई के जरिए सेल किए जा रहे हैं। बात अगर कंट्री लेवल की करें, तो पिछले कुछ सालों में क्रेडिट कार्ड स्पेंडिंग में काफी इजाफा हुआ है। मई 2012 से मई 2013 के दौरान पीओएस और एटीएम के जरिए होने वाले क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन में करीब तीन  हजार 176 करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा हुआ है।

बढ़ रही है users की संख्या
पिछले कुछ सालों में क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है। साकची स्थित प्लैनेट फैशन के मनोज कुमार चौबे ने बताया कि उनके यहां आने वाले करीब 80 परसेंट कस्टमर क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करते हंै। अगर कंट्री की बात करें तो मई 2011 से मई 2013 के दौरान कंट्री में क्रडिट काड्र्स की संख्या में 19 लाख से ज्यादा का इजाफा हुआ है। मई 2011 में जहां कंट्री में करीब एक करोड़ 76 लाख क्रेडिट कार्ड थे, वहीं मई 2013 में ये संख्या बढक़र एक करोड़ 96 लाख से ज्यादा हो गई।

शॉपिंग के लिए कार्ड का इस्तेमाल काफी बढ़ रहा है। हमारे यहां आने वाले करीब 80 परसेंट कस्टमर बिल पेमेंट के लिए कार्ड का इस्तेमाल करते हैं।
-मनोज कुमार चौबे, स्टोर इंचार्ज, प्लैनेट फैशन

महंगे स्मार्टफोन खरीदने में कई लोग क्रेडिट कार्ड के इएमआई ऑप्शन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे कस्टमर्स की संख्या बढ़ रही है।
-आमिर, स्टोर इंचार्ज, सैमसंग प्लाजा

jamshedpur@inext.co.in