खत्म हो रहा प्लेटलेट्स

सिटी में डेंगू का प्रकोप है। हर रोज डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज और नर्सिंगहोम्स में इलाज कराने वाले डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। डेंगू में तेज फीवर के साथ ब्लड से प्लेटलेट्स काउंट तेजी से गिरने लगता है। नतीजा बॉडी का इम्युनिटी पॉवर कम होने के साथ ब्लड सुर्कलेशन भी इफेक्टेड होने लगता है। ऐसे में डेंगू पेशेंट को तुरंत प्लेटलेट्स की आवश्यकता पड़ती है। प्लेटलेट्स काउंट कंट्रोल न होने की कंडीशन पर मरीज की मौत के चांसेज बढ़ जाते हैं। मगर सिटी के ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स काउंट का स्टाक खत्म हो रहा है। सिटी में डेंगू के मरीजों को जरूरी प्लेटलेट्स काउंट की पूर्ति सबसे अधिक गोरक्षनाथ हॉस्पिटल के ब्लड बैंक से हो रही है, मगर अब वहां भी स्टाक लीमिट बचा है। बैंक प्रभारी के मुताबिक पर्याप्त डोनर न मिलने से प्लेटलेट्स काउंट खत्म हो रहा है। इसलिए अब जरूरी है कि ब्लड डोनेशन हो, क्योंकि ब्लड डोनेशन न होने से प्लेटलेट्स काउंट खत्म हो जाएगा। ऐसे में डेंगू के मरीजों की जिंदगी बचाना मुश्किल होगा।

सिटी में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में प्लेटलेट्स काउंट की जरूरत अचानक बढ़ गई है। मरीजों के लगातार बढऩे से अब प्लेटलेट्स काउंट कम पड़ रहा है। ऐसे में जरूरी है कि डोनर ब्लड डोनेट करें। वरना डेंगू के मरीजों को प्लेटलेट्स मिलना मुश्किल होगा और उनकी जिंदगी बचाना भी।

डॉ। अवधेश अग्रवाल, प्रभारी ब्लड बैंक गोरक्षनाथ हॉस्पिटल