विश्व पर्यावरण दिवस पर जल पुरुष राजेन्द्र सिंह को प्रो। वीरभद्र मिश्र अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण पुरस्कार से किया गया सम्मानित

VARANASI

विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को विभिन्न सगंठनों की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन कर पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लिया गया। तुलसीघाट पर संकटमोचन फाउंडेशन, ऑज ग्रीन आस्ट्रेलिया व मदर्स फॉर मदर्स की ओर से एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता जल पुरुष राजेन्द्र सिंह ने कहा की मां गंगा इस देश की लाइफ लाइन है यह अपने किनारे रहने वाले 50 करोड़ लोगों के जीवन यापन का साधन है। इस अवसर पर संकट मोचन फाउंडेशन के अध्यक्ष महंत प्रो। विश्वम्भर नाथ मिश्र ने जल पुरुष राजेन्द्र सिंह को प्रो। वीरभद्र मिश्र अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित किया। अध्यक्षता गोरखपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व वीसी प्रो। बीएम शुक्ला ने की। इस अवसर पर आभा मिश्रा, आईआईटी बीएचयू के पूर्व निदेशक प्रो। एसएन उपाध्याय, वरिष्ठ बीजेपी नेता डॉ। दया शंकर मिश्र दयालू, पूर्व विधायक अजय राय, सतीश चन्द्र मिश्र, रीता अग्रवाल, डॉ अनूप मिश्रा आदि उपस्थित थे। इसी क्रम में काशी विद्यापीठ में वीसी प्रो। टीएन सिंह ने पौधे रोपे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा ही मानव जीवन की रक्षा का कार्य है। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट मेयर मृदुला जायसवाल, जननायक यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। योगेंद्र सिंह, रजिस्ट्रार ओमप्रकाश, चीफ प्रॉक्टर शंभू नाथ उपाध्याय, डॉ। एसएन सिंह, एसके सिंह, प्रो। रवि प्रकाश पांडेय आदि रहे।