ALLAHABAD: इसे कंजेशन प्रॉब्लम कहेंगे या फिर लापरवाही। इलाहाबाद जंक्शन पर पिछले कुछ दिनों से अचानक ट्रेनों के प्लेटफार्म नंबर बदल दिए जा रहे हैं। प्लेटफार्म नंबर 9 व 10 की ट्रेनों को छह नंबर प्लेटफार्म से पास कराया जा रहा है। ऐसी स्थिति में पैसेंजर्स को काफी परेशानी हो रही है। ऐसी स्थिति में यदि किसी दिन ट्रेन पकड़ने के लिए भगदड़ मच गई तो हालात काफी भयान हो सकते हैं।

नहीं दिया जा रहा है ध्यान

संडे को भी कुछ ऐसा ही हुआ। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रांची जाने वाली 18610 रांची कुर्ला एक्सप्रेस का प्लेटफार्म रविवार की शाम अचानक बदल दिया गया। मुंबई से आने वाली ट्रेन इलाहाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 9-10 पर आती है। विशेष परिस्थिति में प्लेटफार्म खाली न रहने पर मुंबई रूट की ट्रेनों को प्लेटफार्म नंबर 7-8 पर डायवर्ट करके गुजारा जाता है। लेकिन रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रांची जाने वाली रांची कुर्ला एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर छह पर डॉयवर्ट कर दिया गया। जबकि प्लेटफार्म नंबर नौ खाली था। रांची-कुर्ला एक्सप्रेस को पकड़ने के चक्कर में एक पैसेंजर्स भागते हुए जा रहा था, तभी गिर कर घायल हो गया।