आर वालेट से रिचार्ज कराने पर मिलेगा 5 फीसदी एक्स्ट्रा एमाउंट

प्लेटफार्म और स्टेशन से निर्धारित दूरी पर ही काम करेगा यूटीएस मोबाइल एप

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: आसपास के जिलों में नौकरी और बिजनेस के चक्कर में डेली ट्रेन से सफर करने वाले यूजर्स के लिए गुड न्यूज है. ऐसे पैसेंजर्स के लिए रेलवे ने यूटीएस मोबाइल एप जारी कर दिया है. पैसेंजर्स को अट्रैक्ट करने के लिए आर-वॉलेट रिचार्ज कराने पर 5 परसेंट का बोनस भी मिलेगा. क्रिस द्वारा यूटीएस आन मोबाइल ऐप डेवलप किया गया है. इसे विंडोज स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर प्लेटफार्म टिकट, जनरल टिकट एवं सीजन टिकट बुक किया जा सकता है.

हर रिचार्ज पर मिलेगा 5 परसेंट बोनस

आर वालेट को न्यूनतम 100 और मैक्सिमम 10,000 रुपये से रिचार्ज किया जा सकता है.

इस समय पैसेंजर्स को आर वैलेट रिचार्ज कराने पर पांच परसेंट बोनस दिया जा रहा है.

यूटीएस एप से एडवांस में यानी अगले कुछ दिनों के लिए टिकट बुक नहीं किया जा सकेगा.

जिस डेट में ट्रेवलिंग करनी है, उसी डेट में टिकट बनाया जा सकेगा.

निर्धारित सीमा में ही काम करेगा एप

मोबाइल से पेपरलेस यूटीएस टिकट बुक करने के लिए पैसेंजर को रेलवे ट्रैक से कम से कम 25 मीटर दूर होना चाहिए.

प्लेटफार्म टिकट बनवाने के लिए प्लेटफार्म से करीब दो किलोमीटर की दूरी होनी चाहिए.

यूटीएस एप से जनरल टिकट बुक करना है तो स्टेशन से पांच किलोमीटर के अंदर ही दूरी होनी चाहिए

पेपरलेस टिकट बनने के बाद उसे कैंसिल नहीं किया जा सकता है

सफर के दौरान पैसेंजर एप में 'शो बुक टिकट' का उपयोग कर टिकट दिखा सकता है

एप से ऐसे बुक होगा टिकट

यूटीएस मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें

अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें और पासवर्ड सेट करें.

रजिस्टर्ड नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें.

बुक टिकट ऑप्शन में जाएं एवं नॉर्मल बुकिंग/क्विक बुकिंग/ प्लेटफार्म टिकट/ सीजन टिकट ऑप्शन चुनें.

पेपरलेस या पेपर टिकट टिकट का ऑप्शन चुनें.

पैसेंजर्स की संख्या, श्रेणी, ट्रेन का प्रकार, पेमेंट का मोड चुनें (डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड/ यूपीआई/नेट बैंकिंग)

बुक टिकट का ऑप्शन चुनें आपका टिकट बुक हो जाएगा

पेपरलेस टिकट बुक किया है तो इन्टरनेट कनेक्शन न होने पर भी शो बुक टिकट के ऑप्शन पर जाकर अपना टिकट देख सकते हैं और यात्रा के समय दिखा सकते हैं.

पेपर टिकट बुक किया है तो यात्रा प्राम्भ करने वाले स्टेशन के एटीवीएम मशीन या बुकिंग काउंटर से टिकट का प्रिंट हासिल कर सकते हैं

यूटीएस मोबाइल एप की मदद से पैसेंजर्स को एक तरफ जहां जनरल टिकट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. दूसरी तरफ आर-वॉलेट रिचार्ज कराने पर पांच परसेंट का बोनस भी मिलेगा.

सुनील कुमार गुप्ता

पीआरओ, इलाहाबाद मंडल