-लोयोला में आयोजित हुई अंतर हाउस नाट्य रूपांतरण प्रतियोगिता

JAMSHEDPUR: लोयोला स्कूल के फैशी ऑडिटोरियम में गुरुवार की सुबह 'सृजन-ख्0क्म्' नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत प्रेमचंद की जयंती पर अंतर हाउस नाट्य रूपांतरण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें महान साहित्यकार प्रेमचंद की चार कहानियां पंच परमेश्वर, बूढ़ी काकी, लॉटरी और ईदगाह का नाट्य रुपांतरण प्रस्तुत किया गया। छात्रों ने अपने अभिनय से उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। प्रत्येक नाटक के अंत में छात्रों ने सकारात्मक संदेश भी दिया। नाटकों के विजेताओं पर निर्णय के लिए निर्णायक के रूप में केरला समाजम मॉडल स्कूल की शिक्षिका अरुणा झा, एसडीएसएम स्कूल के शिक्षक विजय भूषण व हरि मित्तल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ¨हदी नाट्य क्लब के अध्यक्ष वेदांग राज तथा प्रतियोगिता का आयोजन ¨हदी क्लब की मॉडेरेटर सुषमा सिंह की देखरेख में किया गया।

पैंथर हाउस सर्वश्रेष्ठ

प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ नाटक का पुरस्कार पैंथर हाउस की प्रस्तुति 'पंच परमेश्वर' को मिला। दूसरे स्थान पर लेपर्ड हाउस रही। इस हाउस के छात्रों ने 'लॉटरी' का मंचन किया। इसके अलावा चीता हाउस ने 'बूढ़ी काकी' तथा जगवार हाउस के छात्रों ने 'ईदगाह' का नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया। सर्वश्रेष्ठ अभिनय का पुरस्कार पंच परमेश्वर में अनवर के किरदार के के लिए अक्षत को मिला। अधिकतम बैक स्टेज सहयोग के लिए अर्पण गुप्ता तथा वेदांग राज को भी पुरस्कृत किया गया। सभी विजेताओं को प्राचार्य फादर सेबेस्टियन एसजे ने पुरस्कार दिए। इस मौके पर सभी हाउस की शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा हजारों छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।