वैसे जिस तरह का फ़ैसला बीसीसीआई के अधिकारियों ने किया उसका अनुमान काफी हद तक सबको था. आख़िरकार शाम होते-होते बीसीसीआई ने अपने निर्णय में पूर्व टेस्ट तेज़ गेंदबाज़ एस श्रीसंत और स्पिनर अंकित चव्हाण पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया.

इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स के अमित सिंह को पांच साल और सिद्धार्थ त्रिवेदी को एक साल के लिए निलंबित किया गया है. युवा स्पिनर हरमीत सिंह को सबूतों के अभाव में छोड़ दिया गया.

बीसीसीआई के इस फैसले पर जाने-माने खेल पत्रकार और क्रिकेट समीक्षक प्रदीप मैगज़ीन कहते हैं, "किसी भी खिलाड़ी पर अगर मैच फिक्सिंग के आरोप के आधार पर प्रतिबंध लगाया जाए तो दुख तो होता है, लेकिन अभी इस मामले में पुलिस की जांच चल रही है, बोर्ड के एक बड़े अधिकारी के रिश्तेदार जो ख़ुद आईपीएल में एक फ्रैंचाइज़ी के अधिकारी है और एक फ्रैंचाइज़ी के मालिक के खिलाफ़ भी केस चल रहे हैं. ऐसे में अगर सिर्फ खिलाड़ियों के ख़िलाफ कार्रवाई हो तो ऐसा लगता है कि बोर्ड अपने आप को बचाने के लिए झुंझलाहट और जल्दबाजी में कदम उठा रहा है."

'पुलिस केस'

खिलाड़ियों पर लगा प्रतिबंध,लेकिन अधिकारी बचे

दूसरी तरफ एक अन्य खेल समीक्षक विजय लोकपल्ली कहते हैं, "इन खिलाड़ियों के ख़िलाफ सख्त कार्रवाई होगी ऐसा अंदेशा तो पहले से ही था. पहले भी क्रिकेट मैच फिक्सिंग जैसे मामलों से उबरकर सामने आया है. आईपीएल में जो कुछ भी हुआ वह बड़े पैमाने पर हुआ. इसमें कई खिलाड़ी शामिल थे. बीसीसीआई ने जो कदम उठाए वे सही थे और इस खेल के लिए ज़रूरी भी थे."

बीसीसीआई ने यह कदम सिर्फ खिलाड़ियों के खिलाफ़ ही क्यों उठाया? राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा और चेन्नई सुपर किंग्स से जुडे गुरुनाथ मय्यपन कैसे अभी तक कार्रवाई से बचे हुए हैं?

इस सवाल पर विजय लोकपल्ली कहते हैं, "यह तो एक पुलिस केस है. इनके ख़िलाफ पुलिस जांच चल रही है. पुलिस ने ख़िलाड़ियों के फोन कॉल्स की जांच की और उनसे गहन पूछताछ भी की.''

उन्होंने कहा, ''रवि सवानी जाने-माने जांचकर्ता है. इससे पहले भी मैच फिक्सिंग के मामलों की उन्होंने जांच की है. बीसीसीआई ने अपने तौर पर जो जांच की थी उसके आधार पर उसने निर्णय लिया है. अब रही बात फ्रैंचाइज़ी के मालिकों की, तो इस मामले में सब कुछ पुलिस जांच पर निर्भर करेगा, कि वह कितनी अच्छी तरह अपने काम को अंज़ाम देती है."

'छवि खराब हुई है'

दूसरी तरफ प्रदीप मैगज़ीन कहते हैं, "अगर खिलाड़ी इसमें शामिल हैं तो उन्हें ज़रूर सज़ा मिलनी चाहिए, लेकिन क्या पुलिस ने जो सबूत टीम मालिकों के ख़िलाफ़ इक्कठे किए, क्या बोर्ड ने वो सबूत उनसे लिए. उनके लिए इंतज़ार किया जा सकता है, लेकिन खिलाड़ियों के लिए नहीं. दरअसल यह जल्दबाज़ी इसलिए दिखाई जा रही है क्योंकि यही मुद्दा उनकी तरफ भी आ रहा है.''

खिलाड़ियों पर लगा प्रतिबंध,लेकिन अधिकारी बचे

उन्होंने कहा, ''सब लोग बस इस बात में उलझ जाएं कि देखों कितना अच्छा किया, खिलाड़ियों को सज़ा दे दी और सबका ध्यान उनसे हट जाए. एक तरफ यह साफ-सुथरा आईपीएल चलाने की बात करते है लेकिन अगर ऐसे ही चलता रहा तो सफाई कहां से होगी, क्योंकि खिलाड़ी भी तो उन्हीं अधिकारियों के प्रभाव में आएंगे जैसा अधिकारी चलाना चाहेंगे."

वहीं बीसीसीआई द्वारा इन दिनों दक्षिण अफ्रीका पर बनाए जा रहे दबाव को लेकर प्रदीप मैगज़ीन कहते हैं, "मुझे समझ में नहीं आता कि क्यों उसे भारत का दौरा छोटा रखने के लिए मजबूर किया जा रहा है. आखिरकार क्यों सचिन के 200वें मैच का इतना ज़िक्र हो रहा है. इससे अधिक महत्वपूर्ण था कि भारत दक्षिण अफ्रीका से कहता कि आप एक बड़ी सिरीज़ रखिए क्योंकि उसमें दिलचस्पी अधिक थी.''

उन्होंने कहा, ''अब इसमें किसकी दिलचस्पी होगी कि वेस्टइंडीज जैसी कमज़ोर टीम भारत आकर खेले. अगर सचिन दक्षिण अफ्रीका में अपना 200वां मैच खेलते तो अच्छा होता. बीसीसीआई दक्षिण अफ्रीका के बोर्ड को समझाना चाहता है कि हारून लोगार्ट को आपने अपना मुख्य कार्यकारी क्यों बनाया, अब हम आपको बताएंगे कि कैसे यह दौरा आपके अनुसार होगा जो सरासर गलत है इससे उसकी अपनी छवि खराब हुई है."

International News inextlive from World News Desk