- दो दिन में टूटे दस रिकॉर्ड, फीमेल्स रिकॉर्ड तोड़ने में सबसे आगे

- फ्राइडे को इवेंट का आखिरी दिन

GORAKHPUR: गोरखपुर यूनिवर्सिटी में चल रही एनुअल स्पो‌र्ट्स मीट में रिकॉर्ड ब्रेकिंग का सिलसिला जारी है। दूसरे दिन यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड कॉलेजेज के एथलीट्स ने पांच पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए नए रिकॉर्ड अपने नाम किए। इसमें फीमेल एथलीट्स ने शानदार परफॉर्म करते हुए पांच में से चार रिकॉर्ड तोड़े, जबकि सिर्फ 10 हजार मीटर रेस में वासुदेव ने अपने पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट टाइमिंग के साथ रिकॉर्ड कायम किया। शुक्रवार को स्पो‌र्ट्स इवेंट की क्लोजिंग सेरेमनी ऑर्गनाइज की जाएगी। विनर्स को वीसी प्रो। अशोक कुमार, प्रो। मधु कुमार, नरसा के पीके अग्रवाल, इंटरनेशनल बास्केटबॉल कोच स्कंध राय, इंटरनेशनल बैडमिंटन काचे संजीत प्रधान, प्रो। हर्ष कुमार सिन्हा, प्रो। हेमशंकर वाजपेई, प्रो। शोभा गौड़, डॉ। धर्मव्रत तिवारी, प्रो। निधि चतुर्वेदी, प्रो। वीएस, प्रो। चितरंजन मिश्र और प्रो। सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने मेडल देकर सम्माि1नत किया।

यह बने नए रिकॉर्ड

-5 किमी वॉक की फीमेल कैटेगरी में गुरुकुल कॉलेज की रूपाली ने 27.37.81 मिनट में दौड़ पूरा कर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया।

- 10 हजार मीटर रेस में गुरुकुल कॉलेज की फूलन पाल ने 37.40 सेडकंके में रेस पूरी कर रिकॉर्ड अपने नाम किया।

- 10 हजार मीटर रेस की फीमेल कैटेगरी में डीडीयू के वासुदेव निषाद ने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 31.23 मिनट का नया रिकॉर्ड बनाया।

- 100 मीटर हर्डल्स में सरस्वती कॉलेज की अंकिता सिंह ने 17.38 सेकेंड का समय निकालकर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया।

- 400 मीटर हर्डल्स में सरस्वती कॉलेज की अंकिता सिंह ने 1.37 मिनट में रेस पूरी कर रिकॉर्ड अपने नाम किया।

मेल

इवेंट फ‌र्स्ट सेकेंड थर्ड

20 किमी वॉक मनोज नीरज अभिनेश

10000 मी रेस वासुदेव कमलेश राजकिशोर

ट्रिपल जंप अन्नू किरन सौम्या

जेवलिन सत्यम विशाल देवानंद

ट्रिपल जंप विनय विकास रिजवान

110 मी हर्डल्स जितेंद्र कुलदीप ठाकुर

1500 मीटर रेस श्रवण सूर्यप्रकाश रुस्तम

400 मीटर रेस रविंद्र विनय रंजीत

फीमेल

इवेंट फ‌र्स्ट सेकेंड थर्ड

5 किमी वॉक रूपाली किरन खुशबू

10000 मी रेस फूलन डिंपल बबिता

जेवलिन पूर्णिमा मरजानिया सुकन्या

110 मी हर्डल्स अंकिता अर्चना रिंकू

1500 मी प्रीति किरण ममता

400 मीटर रेस अंकित सोनी कविता