परीक्षा समिति की बैठक बार-बार पोस्टपोन होने से एग्जाम शिड्यूल और प्रैक्टिकल्स की डेट्स अब तक डिक्लेयर नहीं हो पाई हैं।

स्टूडेंट्स परेशान

सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में यूपी के कुल 16 डिस्ट्रिक्ट्स के कॉलेजेज शामिल हैं। इनमें डिफरेंट स्ट्रीम और कोर्सेस के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के नौ लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स एनरोल्ड हैं। एग्जाम डेट डिक्लेयर न होने से ये स्टूडेंट्स परेशान हैं। लास्ट इयर दिसंबर में दो बार परीक्षा समिति की बैठक कैंसिल हुई और एक बार 12 जनवरी को।

इस बारे में वीसी प्रो। अशोक कुमार ने बताया कि 20 जनवरी को एग्जिक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग प्रपोज्ड है। इसके बाद ही परीक्षा समिति की मीटिंग कॉल-अप की जाएगी। एग्जाम टाइम पर ही होंगे। मार्च लास्ट वीक तक एग्जाम स्टार्ट करवाने की कोशिश रहेगी। प्रैक्टिकल्स भी जनवरी लास्ट या फरवरी फस्र्ट वीक से शुरू करवा दिए जाएंगे।

Forms rejection

जिन स्टूडेंट्स ने बीएड या बीपीएड में एडमिशन लिया था उनमें से कई रेगुलर कोर्स में एडमिशन ले चुके हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए जब इन स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन फॉर्म फिल-अप किया तो तो ज्यादातर फॉम्र्स रिजेक्ट हो गए। प्रो। अशोक कुमार ने कहा कि नेक्स्ट मीटिंग में इस इश्यू पर डिस्कशन होगा।

ऐसी help से क्या होगा?

यूजीसी ने सीएसजेएम यूनिवर्सिटी को एक्स्ट्रा बैंड विड्थ ग्रांट की गई है। प्रो। अशोक कुमार ने बताया कि एक्स्ट्रा बैंड विड्थ मिलने से दूसरी यूनिवर्सिटीज के साथ ऑनलाइन नेटवर्क पहले से ज्यादा स्ट्रॉन्ग होगा। साथ ही विद-इन द यूनिवर्सिटी कैम्पस स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन एक्सेस की फैसिलिटीज भी बढ़ाने में मदद मिलेगी।