आगरा। आंधी-तूफान का चक्कर तेजी से शहर की ओर बढ़ रहा है। इसका असर मंगलवार को देखने को मिल सकता है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन और मौसम विभाग ने तेज आंधी और तूफान का अलर्ट भी जारी कर दिया है। स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं।

विभागों ने कसी कमर

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल में कम दबाव का क्षेत्र बनने से सिस्टम तैयार हुआ है। ये चक्कर के साथ आंधी-तूफान 50 से 70 किमी। प्रति घंटा की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि 8 मई तक आगरा समेत पश्चिम उत्तर में आंधी-तूफान पहुंच जाएगा। इस बीच ये सिस्टम ज्यादा मजबूत होगा। इससे तूफान की रफ्तार बढ़ सकती है। इसे देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। सभी विभाग आपदा आंधी-तूफान से निपटने के लिए कमर कस चुके हैं।

12वीं तक के स्कूल बंद

आंधी, तूफान की आशंका को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। जिसमें मंगलवार को स्कूल कॉलेज बंद करने की घोषणा की है। हादसे को ध्यान में रख गाइड लाइन भी जारी की गई हैं। जिलाधिकारी गौरव दयाल द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी स्कूल कॉलेज संचालकों को अवकाश के लिए पत्र जारी किया है।