Seminar organised

वे थर्सडे को कॉलेज में ‘सेव द गर्ल चाइल्ड’ टॉपिक पर ऑर्गेनाइज सेमिनार में बोल रही थीं। यह सेमिनार ईस्ट सिंहभूम के सिविल सर्जन के ऑफिस से कॉलेज को लेटर मिलने के बाद कॉलेज के एनएसएस यूनिट द्वारा ऑर्गेनाइज किया गया।

अंजली बोस ने भी दिए टिप्स
सेमिनार में सोशल वर्कर अंजली बोस भी प्रजेंट थीं। उन्होंने गल्र्स को ऐसे सिचुएशन से निपटने के लिए टिप्स दिए। उन्होंने गल्र्स के एजुकेशन और डिसक्रिमिनेशन आदि पर बात की। इस मौके पर वेलकम स्पीच एनएसएस यूनिट 2 की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ किरण शुक्ला ने दिया। बॉटनी डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ निर्मला शुक्ला ने पावर प्वॉइंट शो के जरिए झारखंड और कंट्री में मेल-फिमेल रेशियो का स्टेटिस्टिक दिखाया। उन्होंने फिमेल फेटिसाइड और एबॉर्सन पर भी बात की। सेमिनार के टॉपिक पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई। एनएसएस यूनिट 1 की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ रमा सुब्रमण्यम ने वोट ऑफ थैंक्स दिया।

Report by: jamshedpur@inext.co.in