- बढ़ती आबादी के साथ बढ़े स्कूल व कॉलेज, लेकिन अब भी शिक्षा से वंचित हैं बच्चे

- तमाम सरकारी योजनाओं के बाद भी शहरी व ग्रामीण इलाके के कुल 35 प्रतिशत बच्चे नहीं जाते स्कूल

GORAKHPUR: बढ़ती जनसंख्या के साथ स्कूल्स की तादाद तो बढ़ रही है लेकिन आज भी हजारों बच्चों शिक्षा के अधिकार से कोसो दूर हैं। जिले की ही बात करें तो सर्व शिक्षा अभियान के सर्वे में ये बात सामने आई है कि पिछले दस वर्षो में यहां शिक्षण संस्थानों की संख्या में तो 65 प्रतिशत का इजाफा हुआ है लेकिन अब भी यहां के 35 प्रतिशत बच्चे स्कूल्स से दूर हैं। हाल ये है कि शहरी क्षेत्र में 10 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में 25 प्रतिशत ऐसे बच्चे हैं जो स्कूल नहीं जाते हैं। जबकि सरकारी स्कूल के टीचर्स और संबंधित ब्लॉक अधिकारियों को नामांकन कराने के निर्देश सरकार की ओर से बराबर मिलते रहते हैं।

स्कूल हैं मगर बच्चे नहीं

जिले में माध्यमिक स्कूलों की बात करें तो समय के साथ इनकी संख्या में इजाफा हुआ है। लेकिन इनकी तुलना में बच्चों की संख्या बुत कम बढ़ सकी है। बच्चों को स्कूल लाने के लिए समय-समय पर अवेयरनेस कैंपेन भी चलाया जाता है लेकिन माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में आज भी स्टूडेंट्स की भारी कमी है। वहीं उच्च स्तरीय शिक्षा के मामले में भी हर साल जिले के करीब 1.5 लाख 12वीं पास स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई के लिए दूसरे शहरों का रुख कर लेते हैं।

बेसिक स्कूल्स की वर्तमान स्थिति

बेसिक शिक्षा अनुदानित विद्यालय - 84

परिषदीय प्राइमरी विद्यालय - 2151

परिषदीय जूनियर विद्यालय - 834

राजकीय बेसिक विद्यालय - 04

माध्यमिक स्कूल से संबद्ध जूनियर विद्यालय - 117

माध्यमिक स्कूल से संबद्ध प्राइमरी विद्यालय - 22

राजकीय विद्यालय - 05

मदरसा - 08

टोटल - 3225

प्राइमरी स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या - 2,66,542

जूनियर स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या - 1,23,053

दस साल पहले ये थी हालत

बेसिक शिक्षा अनुदानित विद्यालय - 31

परिषदीय प्राइमरी विद्यालय - 237

परिषदीय जूनियर विद्यालय - 134

राजकीय बेसिक विद्यालय - 00

माध्यमिक स्कूल से संबद्ध जूनियर विद्यालय - 11

माध्यमिक स्कूल से संबद्ध प्राइमरी विद्यालय - 00

राजकीय विद्यालय - 05

मदरसा - 08

टोटल - 426

प्राइमरी स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या - 37,742

जूनियर स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या - 27,093

जिले भर में विद्यालयों की संख्या

- सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज - 117

- राजकीय इंटर कॉलेज - 19

- वित्त विहीन विद्यालय - 290

कक्षा 6 से 8वीं तक विद्यार्थियों की संख्या - 2.56 लाख

कक्षा 9 से 12वीं तक विद्यार्थियों की संख्या - 3.25 लाख

माध्यमिक स्कूलों की वर्तमान स्थिति

जिले भर में माध्यमिक स्कूलों की संख्या - 125

माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 9 से 12वीं तक स्टूडेंट्स - 60,077

दस साल पहले माध्यमिक स्कूल

जिले भर में माध्यमिक स्कूलों की संख्या - 425

माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 9 से 12वीं तक स्टूडेंट्स - 3,60,000

उच्च शिक्षा का ये है हाल

डीडीयूजीयू की वर्तमान स्थिति

संबद्ध कॉलेज

- राजकीय कॉलेज - 07

- एडेड कॉलेज - 21

- सेल्फ फाइनेंस कॉलेज - 254

- नए कॉलेज - 17

- टोटल कॉलेज - 299

- यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या - 12,000

- यूनिवर्सिटी से संबद्ध कालेजेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या - 3,50,000

दस साल पहले

संबद्ध कॉलेज

- राजकीय कॉलेज - 03

- एडेड कॉलेज - 9

- सेल्फ फाइनेंस कॉलेज - 121

- टोटल कॉलेज - 133

- यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या - 6,000

- यूनिवर्सिटी से संबद्ध कालेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या - 50,000