-इंटरमीडिएट के बाद स्टूडेंट्स आधा दर्जन से ज्यादा जनरल कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन

-ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के लिए यूनिवर्सिटी के साथ ही कॉलेजेज में ढेरों सीट मौजूद

GORAKHPUR: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट डिक्लेयर हो चुका है। अब स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को अगर कोई टेंशन है तो वह है अपने लाडलों के एडमिशन की। यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड कॉलेज में भी एडमिशन का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। फॉर्म भरने का सिलसिला तीन अप्रैल से चल रहा है, जो 6 मई तक चलेगा। इस दौरान अगर स्टूडेंट्स एडमिशन लेना चाहते हैं, तो शहर के रिनाउंड कॉलेजेज में एडमिशन के लिए उनके पास ढेरों ऑप्शन हैं। मगर इसके लिए उन्हें मेरिट में जगह बनानी होगी और इसके लिए एंट्रेंस क्वालिफाई करना होगा। इस बार सभी कॉलेजेज में एडमिशन के लिए सिंगल विंडो सिस्टम है यानि कि स्टूडेंट्स को एडमिशन कहीं भी लेना है, उसके लिए उन्हें गोरखपुर यूनिवर्सिटी की ओर से ऑर्गनाइज होने वाले कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में शरीक होना पड़ेगा। मालूम हो कि इस बार गोरखपुर में कुल 1.75 लाख सीट हैं, जबकि 44,925 स्टूंडेंटस ही इंटरमीडिएट में सफल हो सके हैं।

कहीं भी एडमिशन के लिए एक फॉर्म

गोरखपुर यूनिवर्सिटी के साथ ही एफिलिएटेड कॉलेजेज में एडमिशन के लिए अब तक स्टूडेंट्स को अलग-अलग फॉर्म नहीं भरना है। एक ही फॉर्म के जरिए वह यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड कॉलेजेज में से किसी एक का हिस्सा बन जाएंगे। बस इसके लिए उन्हें सारा ध्यान पढ़ाई पर लगाना होगा। कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में आने वाली पोजीशन के अकॉर्डिग स्टूडेंट्स का सेलेक्शन का सेलेक्शन होगा और उसी के हिसाब से उन्हें काउंसिलिंग का मौका भी मिलेगा। फ‌र्स्ट कम फ‌र्स्ट सर्व के बेसिस पर वह कॉलेज लॉक करेंगे और इसी के अकॉर्डिग उन्हें एलॉटमेंट भी होगा।

स्टैटिस्टिक-

इंटरमीडिएट

टोटल रजिस्टर्ड - 75032

टोटल अपीयर्ड - 66448

टोटल पास्ड - 44925

टोटल सीट्स - 1.75 लाख लगभग

शहर के अहम कॉलेज और सीट -

गोरखपुर यूनिवर्सिटी - 2450

डीएवीपीजी कॉलेज - 960

एमजीपीजी कॉलेज - 640

एसवीएमपीजी कॉलेज - 400

डीवीएनपीजी कॉलेज - 1320

सीआरडीपीजी कॉलेज - 880

इमामबाड़ा ग‌र्ल्स पीजी कॉलेज - 480

इस्लामियां कॉलेज ऑफ कॉमर्स - 540

मारवाड़ बिजनेस स्कूल - 660

एमपीपीजी कॉलेज - 1500

सेंट ंएड्रयूज कॉलेज - 1320

नवल्स डिग्री कॉलेज - 960

सेंट जोसफ कॉलेज फॉर वूमेन - 780

किसके लिए क्या ऑप्शन -

12 आ‌र्ट्स - बीए, बीकॉम, बीसीए, बीबीए

12 आ‌र्ट्स विद होमसाइंस - बीए, बीकॉम, बीसीए, बीबीए

12 साइंस विद मैथ्स - बीएससी (एजी), बीएससी होमसाइंस, बीए, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बीएससी (पीटी), बीएससी (एमएलटी), बीएससी (मैथ्स)

12 साइंस विद बायो - बीएससी (बायो), बीएससी होमसाइंस, बीए, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बीएससी (पीटी), बीएससी (एमएलटी), बीएससी (नर्सिग)

12 एग्रिकल्चर - बीए, बीएससी (एजी), बीकॉम, बीबीए, बीसीए

12 कॉमर्स - बीकॉम, बीए, बीबीए, बीसीए

कैंपस अपडेट्स -

इंपॉर्टेट डेट्स -

फॉर्म फिलिंग लास्ट डेट - 6 मई

यह हैं एंट्रेंस की डेट

बीएससी बायो - 16 मई

बीबीए - 18 मई

बीए - 20 मई

बीसीए - 22 मई

बीएससी एग्रिकल्चर - 24 मई

बीकॉम - 29 मई

बीएससी मैथ्स - 27 मई

फीस -

जनरल एंड ओबीसी - 750

एससी एंड एसटी - 400