- ओपीडी में उमड़ रही भारी भीड़, तीन हजार से ज्यादा मरीज हुए रजिस्टर्ड

- ओपीडी टाइम के बाद भी मरीजों से घिरे रहे डॉक्टर

GORAKHPUR: होली की छुट्टी के बाद जिला अस्पताल की ओपीडी सोमवार को शुरू हुई तो मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आमतौर पर डेली 1500 से 2000 के बीच रहने वाली मरीजों की संख्या सोमवार को तीन हजार से ज्यादा पहुंच गई। आलम यह रहा कि ओपीडी का समय समाप्त होने के बाद भी डॉक्टर मरीजों से घिरे रहे।

पर्ची काउंटर तक लगी रही लाइन

होली की छुट्टी के तहत गुरुवार से ही जिला अस्पताल की ओपीडी बंद हो गई थी। शुक्रवार को होली थी। शनिवार को ओपीडी खुली लेकिन सिर्फ आधे दिन के लिए। इसलिए दूरदराज से मरीज नहीं पहुंचे। रविवार की छुट्टी के बाद जब सोमवार को ओपीडी शुरू हुई तो सुबह से ही परिसर मरीज और तीमारदारों से खचाखच भरा रहा। अस्पताल में भीड़ ऐसी थी कि रजिस्ट्रेशन काउंटर के सामने पार्क तक मरीज कतार में खड़े नजर आए। पुरानी ओपीडी में तो घुसना भी मुश्किल लग रहा था। सबसे अधिक भीड़ आई ओपीडी में रही। यहां आए बड़ी संख्या में मरीज आंख में रंग और गुलाल आदि पड़ने से परेशान थे। मरीजों की भीड़ को संभालने में अस्पताल स्टाफ के पसीने छूट गए। डॉक्टर्स को समय बीतने के बाद भी मरीजों को देखना पड़ा।

वर्जन

छुट्टियों के चलते मरीजों का लोड सोमवार को काफी ज्यादा था। मरीजों को असुविधा न हो इसके लिए ओपीडी पर लगातार निगाह रखी गई।

- डॉ। राजकुमार गुप्ता, एसआईसी, जिला अस्पताल