-खूंटी पुलिस से मुठभेड़, पकड़े गए नक्सलियों में दो रांची के

-बड़ी वारदात को अंजाम देने जुटा था दस्ता, गुप्त सूचना पर कार्रवाई

RANCHI: खूंटी पुलिस ने गुरुवार को मुठभेड़ के बाद पीएलएफआई के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एरिया कमांडर जुबलु संगा भी शामिल है। पकड़े गए अन्य उग्रवादियों में अनिल हेरेंज, मनी मुंडा, रंथू कुमार महतो व मुन्ना उरांव शामिल हैं। रंथू व मुन्ना रांची के बांधटोली पिस्का नगड़ी के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, उग्रवादियों का दस्ता इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस को इसकी सूचना मिल गई और घेराबंदी कर गिरफ्तारी कर ली गई।

हथियार बरामद

पुलिस के अनुसार, उग्रवादियों के पास से 12 बोर की एक बंदूक, एक राइफल, एक कट्टा, गोलियां व अन्य सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तारी से पहले उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ भी हुई। उसमें पुलिस ने करीब 25 राउंड फायरिंग की।

कर्रा डबल मर्डर कांड के आरोपी

बताया जाता है कि पांचों पीएलएफआई नक्सली 3 मई को कर्रा के बमरजा गांव में पिता दशरथ साहू व उनकी बेटी मीना कुमारी की गोली मारकर हत्या करने में शामिल थे। पुलिस उनलोगों से पूछताछ कर रही है।