कानपुर में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा, "हमने उत्तर प्रदेश के विकास की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन राज्य सरकार के असहयोग की वजह से यह मुमकिन नहीं हो पाया."

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 22 वर्षो में उत्तर प्रदेश इसलिए पिछड़ेपन का शिकार हुआ, क्योंकि यहां गैर-कांग्रेसी दलों का शासन रहा और उन्होंने प्रदेश के लोगों के विकास के लिए कोई काम नहीं किया.

कानपुर में pm की रैली में नहीं जुटी भीड

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर विकास की दिशा में अधिक मजबूती के साथ काम होगा. उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने प्रदेश के विकास के लिए 'विजन डॉक्यूमेंट' जारी किया है. हम वर्ष 2020 तक इसे लागू करने की कोशिश करेंगे. हमारा मकसद समाज के कमजोर तबके के लोगों का खास खयाल रखना है."

मनमोहन सिंह ने कहा कि युवाओं के रोजगार की खास व्यवस्था की जाएगी, ताकि लोगों को राज्य से बाहर न जाना पड़े.

National News inextlive from India News Desk