किला निवासी युवती ने तीन पड़ोसियों के खिलाफ खोला मोर्चा, सीओ टू को सौंपी जांच

BAREILLY: छेड़खानी को लेकर युवतियां लगातार अपनी आवाज उठा रही हैं। अब किला की युवती ने सोशल मीडिया ट्विटर के जरिए अपनी आवाज बुलंद की है। युवती ने ट्विटर पर वीडियो अपलोड कर पीएम और यूपी पुलिस को ट्वीट किया है। वीडियो में वह कह रही है कि पड़ोसी युवक उसके घर में घुसकर उससे व उसकी बहन से छेड़छाड़ करते हैं। उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया है। ट्वीट मिलते ही यूपी पुलिस ने बरेली पुलिस को निर्देश दिए। बरेली पुलिस की ओर से सीओ सिटी टू को जांच सौंपी गई है। वहीं पुलिस इसे एक धार्मिक स्थल को लेकर पड़ोसियों में विवाद बता रही है, जिसमें शिकायत करने वाली युवतियों के परिजनों पर मारपीट की रिपोटर्1 दर्ज है।

28 मई को घर में घुसकर छेड़छाड़

किला निवासी युवती ने वीडियो में बोला है कि उसके पड़ोस के लोगों ने जीना हराम कर दिया है। उसकी मदद हो। वहीं इस मामले में लड़की की मां ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत की है कि 28 मई को पड़ोसी युवकों ने घर में घुसकर उनकी नाबालिग बेटे के साथ अश्लील हरकत की और उसे उठाकर ले जाने की कोशिश की। यही नहीं जब शोर सुनकर छोटी बेटी आयी तो उसके साथ भी अश्लील हरकत की और मारपीट की। इस पर वह थाना में गई और शिकायत की लेकिन पुलिस सिर्फ जांच की बात कह रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि दूसरे पक्ष परिवार के ही हैं। विवाद काफी दिनों से चल रहा है। त्योहार के चलते रिपोर्ट दर्ज की गई थी लेकिन कोई विवाद न हो, इसके चलते शांति भंग के तहत मुचलके की कार्रवाई की गई है।