प्राइम मिनिस्टर मनमोहन सिंह ने इटली को चैलेंज करते हुए कहा है कि अगर उसने मछुआरों के हत्यारे 2 मरीनों को अगर इंडिया वापस नहीं भेजा तो यह उन्हें महंगा पड़ेगा. लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए पीएम ने कहा कि इटली गवर्नमेंट ने जो डिसीजन लिया है वह गलत है. इटली ने इंडियन सुप्रीम कोर्ट के डिसीजन को नहीं माना है. उन्होंने कहा कि इंडियन गवर्नमेंट आरोपी मरीनों को हर हाल में इंडिया वापस लाएगी.

बिगड़ेंगे आपसी रिश्ते

मनमोहन सिंह ने कहा कि हमने इटली को साफ बता दिया कि अगर उसने मछुआरों का मर्डर करने वाले मरीनों को सुनवाई के लिए इंडिया वापस नहीं भेजा तो आपसी संबंधों में उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे. संसद में दिए गए बयान में उन्होंने कहा कि इटली का यह रूख तमाम राजनयिक नियमों का उल्लंघन है.

सुनवाई में मौजूद रहने का किया था वायदा

इटली के दो मरीन कमांडो ने पिछले साल फरवरी मे केरल के तट के पास एक इंडियन नाव पर अंधाधुंध फायरिंग कर 2 मछुआरों को मार डाला था. इसके बाद इन कमांडो को अरेस्ट कर लिया गया और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था. इन 2 कमांडो की जमानत के समय इटली के राजदूत ने सुप्रीम कोर्ट को आश्वासन दिया था कि सुनवाई के समय इन कमांडो को इंडिया भेजा जाया करेगा.

National News inextlive from India News Desk