-पीएम मोदी के आगमन से पूर्व शहर के कई स्थानों पर एससपीजी ने किया इंस्पेक्शन

पूर्वाचल के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे पीएम की सिक्योरिटी इतनी तगड़ी होगी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। शुक्रवार की शाम एसपीजी ने जनसभा को बनाए गए मंच को अपने कब्जे में ले लिया। मंच पर अब पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों व भाजपा के आला पदाधिकारियों के अलावा किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है। पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर भारतीय सेना की विशेष टीम भी एसपीजी और स्थानीय जिला प्रशासन के संपर्क में है।

बुलेटप्रूफ व्हीकल्स, हाईटेक वेपन

पीएम आगमन से पहले शुक्रवार को एसपीजी के अलावा वायुसेना के विशेष हेलीकाप्टर ने बाबतपुर एयरपोर्ट से राजातालाब, डीएलडब्ल्यू ग्राउंड से लेकर अन्य संभावित स्थानों तक स्थानीय जिला पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रैंड रिहर्सल किया। पुलिस लाइन में वाहनों का काफिला तैयार रखा गया है। पीएम मोदी के अलावा गवर्नर राम नाइक और सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए अलग-अलग फ्लीट तैयार की गई हैं बुलेटप्रूफ वाहनों के काफिले के बीच हाईटेक सुरक्षा उपकरणों से लैस दिल्ली से भी कुछ विशेष वाहन पीएम मोदी के काफिला के लिए मंगाए गए हैं। एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) व पुलिस अधिकारियों की फ्लीट एयरपोर्ट से पहले राजातालाब कचनार के लिए निकली जहां पीएम की सभा होनी है। नभ व थल में सेना व एसपीजी के कमान संभालने के साथ ही एनडीआरएफ व बाढ़ राहत पीएसी पीएम के आगमन के साथ ही गंगा में मौजूद रहेगी। राजातालाब व डीएलडब्ल्यू में एंटी माइंस, एंटी सबोटाज, डाग स्क्वाएड का पहरा है। डीएलडब्ल्यू व राजातालाब के कचनार में जनसभा स्थल के आसपास के मकानों में सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।