वीसी प्रो। राकेश भटनागर ने बीएचयू में बन रहे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

VARANASI

बीएचयू के वीसी प्रो। राकेश भटनागर ने मंगलवार को बीएचयू में निमार्णाधीन भवनों का निरीक्षण किया। पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों जिस शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी कांप्लेक्स का शिलान्यास हुआ था वीसी ने उसके कार्य का भी जायजा लिया। निर्माण से जुड़े संबंधित अधिकारियों को काम समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। सुंदर बगिया में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर अस्पताल का निर्माण लगभग पूरा होने वाला है। पीएम इसी माह दोनों अस्पतालों के उद्घाटन कर सकते हैं।

200 करोड़ होगा खर्च

करीब 200 करोड़ की लागत से बनने वाले सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की आधारशिला 22 दिसंबर 2016 को पीएम ने रखी थी। उसी दिन कैंसर अस्पताल का भी शिलान्यास किया गया। कैंसर अस्पताल के लिए पहला फाउंडेशन अप्रैल 2018 के अंत में रखा गया। बावजूद इसके महज 10 माह में कैंसर अस्पताल लगभग बनकर तैयार है, जबकि सुपर स्पेशियलिटी कांप्लेक्स का निर्माण इससे पहले ही शुरू हो गया था। निर्माण में देरी के चलते पिछले साल एक कार्यदायी एजेंसी से कांप्लेक्स के एक ब्लॉक का काम छीन कर दूसरी एजेंसी को दे दिया गया था। इससे पहले आईएमएस गवर्निग बॉडी के चेयरमैन ने भी पिछले साल निरीक्षण कर समय से काम पूरा करने की कड़ी चेतावनी दी थी। अब मंगलवार को भी जायजा लेते हुए अधिकारियों को पूरी गुणवत्ता से समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए।