- करीब पौने दो घंटे देरी से आगरा पहुंचा पीएम का विमान

आगरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भरतपुर जाते वक्त यहां एयरपोर्ट पर ट्रांजिट किया। प्लेन से उतरते ही जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी की। प्रधानमंत्री सभी से गर्मजोशी से मिले और हाल जाना। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से भरतपुर के लिए रवाना हो गए।

प्रधानमंत्री को बुधवार दोपहर 12.30 बजे एयरपोर्ट पर ट्रांजिट करना था। लेकिन वह लगभग ढाई बजे आए। उनकी अगवानी के लिए एससी आयोग के अध्यक्ष प्रो। रामशंकर कठेरिया, सांसद बाबूलाल, मेयर नवीन जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल के अलावा वरिष्ठ अधिकारी निर्धारित वक्त पर एयरपोर्ट पहुंच गए। प्रधानमंत्री ने सभी से हाथ मिलाकर हालचाल जाना। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से भरतपुर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान कमिश्नर अनिल कुमार, एडीजी अजय आनंद, डीआईजी लव कुमार, डीएम एनजी रवि कुमार, एसएसपी अमित पाठक व एडीएम सिटी केपी सिंह आदि मौजूद रहे।

पूरी तरह रहा प्रशासन सतर्क

प्रधानमंत्री के आने के मद्देनजर सर्किट हाउस में सेफ हाउस बनाया गया था। एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी।