- करीब 35 मिनट की स्पीच में पीएम मोदी के निशाने पर रही कांग्रेस

- कहा कांग्रेस के कार्यकाल में थी करप्शन की होड़, इतना करप्शन कि खंगालना मुश्किल

देहरादून, लोकसभा के चुनावी समर में दून के परेड मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी कांग्रेस के खिलाफ जमकर गरजे. अपने 35 मिनट के जनसंबोधन में मोदी ने कांग्रेस के कार्यकाल में जमकर करप्शन हुआ, जो जल, थल और नभ तक व्याप्त रहा. जमीन से लेकर टू-जी घोटाले तक कोई कांग्रेसी नेता नहीं बचा और इसमें भी नामदार परिवार का नाम सबसे ऊपर रहा. कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में करप्शन एक्सेलरेटर पर रहा और विकास वेंटिलेटर पर.

इतना करप्शन हुआ, खंगालना मुश्किल

प्रदेश में 11 अप्रैल को पांचों लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है. ऐसे में बीजेपी के पांचों प्रत्याशियों को मजबूती देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी फ्राइडे को दून पहुंचे और परेड ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित किया. पीएम ने 5 वर्ष पहले तक कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में घोटालों की फेहरिस्त पब्लिक के सामने पेश की. कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में इतने घोटाले हुए कि उन्हें खंगालना भी मुश्किल है. तीन दिन पहले जारी हुए कांग्रेसी मैनिफेस्टो को मोदी ने ढकोसला पत्र करार दिया. कहा कि कांग्रेस के ढकोसला पत्र में जम्मू-कश्मीर के पत्थरबाजों को समर्थन व सेना व सुरक्षा बलों को मिला सुरक्षा कवच हटाने का जिक्र है. कहा कि आपका ये चौकीदार दुश्मनों के घर में घुसकर मारता है, सेना को खुली छूट देता है और गद्दारों पर कार्रवाई करता है तो आतंकवादियों को पनाह देने वाले चलेंगे या चौकीदार चलेगा.

ये तंज कसे मोदी ने

-जल, थल व नभ तक व्याप्त रहा कांग्रेस का घोटाला

-करप्शन व कांग्रेस के बीच अटूट रिश्ता, नहीं छूटेगी जुगलबंदी

- मोदी बोले जांच एजेंसियों की रिपोर्ट में एपी और फैम का जिक्र

- एपी का मतलब अहमद पटेल और फैम का मतलब फैमिली

- कांग्रेसी मैनिफेस्टो को बताया ढकोसला पत्र

- कांग्रेस पर राजनीति के लिए पत्थरबाजों को संरक्षण देने और सेना का सुरक्षा कवच हटाने की मांग का आरोप

- पाक से पत्थरबाजों को पैसा मिल रहा है, कांग्रेस उन्हें समर्थन दे रही

- 60 साल तक राज करने वाली पार्टी देशद्रोह का कानून हटाने की बात कह रही है

-भारत के खिलाफ साजिश करने वालों पर चलना चाहिए देशद्रोह का मुकदमा

-कांग्रेस ने पहाड़ से पलायन का काम किया, हम पहाड़ को पर्यटन से जोड़ रहे हैं

उत्तराखंड से यूं जुड़े मोदी

- स्टेट को चारधाम, हेमकुंड व सैनिक धाम का संगम बताया

-बाबा केदार के अशीर्वाद से पांच वर्षो का विकास गिनाया

-पांच वर्षो तक उत्तराखंड की जनता ने चट्टान की तरह दिया साथ

-कहा आपकी शक्ति से अग्रिम मोर्चो पर बेटियों की तैनाती का फैसला ले पाए.

-देवभूमि आशीर्वाद से गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने में सफलता.

-पुलवामा हमले में शहीद राज्य के शहीदों का नाम लेते हुए विश्वास दिलाया वे इस साजिश के खिलाफ दीवार बनकर खड़े हैं.

-2021 में हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन होगा, प्रयाग से बेहतर होगा.

हरेला की दी शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने अपनी स्पीच की शुरुआत ही देवभूमि के प्यार व आशीर्वाद से की. कहा कि बाबा केदार की कृपा से ही वे 5 वर्ष तक देश को लगातार आगे बढ़ाने में कामयाब हुए. वहीं पीएम ने उत्तराखंडवासियों को नवरात्र के मौके पर मनाए जाने वाले हरेला फेस्टिवल की शुभकामनाएं भी दीं.