स्टेट विजिट पर मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7-8 जून को अमेरिका दौरे पर जाने की संभावना है। ये दौरा द्विपक्षीय वार्ता के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। हांलाकि दो साल में मोदी चौथी बार अमरिका यात्रा करेंगे लेकिन इस बार वे पहली बार वाशिंगटन के स्टेट विजिट पर होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इस मुलाकात को लेकर उत्सुकता जताई है. 2 देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने के लिहाज से स्टेट विजिट को काफी महत्वपूर्ण समझा जाता है। इसके दौरान पॉम्प, आधिकारिक डिनर और कई अन्य खास आयोजन भी किए जाते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति स्टेट विजिट का इस्तेमाल कर अपने सहयोगी और मित्र राष्ट्रों को सम्मानित करते आए हैं। विभिन्न देशों से मित्रता बनाने के लिए स्टेट विजिट का कूटनीतिक इस्तेमाल होता है। इससे पूर्व ओबामा अपने कार्यकाल में चीन के लिए 2 सहित बाकी अपने सहयोगियों व पड़ोसी राष्ट्रों मैक्सिको, जर्मनी, दक्षिणी कोरिया, ब्रिटेन, फ्रांस, जापान और कनाडा के राष्ट्राध्यक्षों के लिए 10 स्टेट विजिट की मेजबानी कर चुके हैं।

मनमोहन सिंह को भी मिल चुका है न्योता

मोदी, ओबामा से स्टेट विजिट का निमंत्रण पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री नहीं हैं। इससे पहले वे साल 2009 में स्टेट के मेहमान के तौर पर मनमोहन सिंह को भी आमंत्रित कर चुके हैं। ये शायद ओबामा का भारत और अमेरिका के बीच के रिश्तों को मजबूत करने का तरीका है। खबर है कि जब मोदी परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में शिरकत करने गए थे, उसी दौरान ओबामा ने उनको इस स्टेट विजिट के बारे में बताया था। दोनों देशों के बीच दौरे की तारीख और कार्यक्रम तय करने का काम जारी है। संभावित तौर पर यह दौरा जून के दूसरे हफ्ते में हो सकता है।

चौथा फेरा

प्रधानमंत्री मोदी का यह चौथा अमेरिकी दौरा होगा। इतनी बार उन्होनें किसी और देश की यात्रा नहीं की है। हालाकि इससे पहले के उनके तीनों अमेरिकी दौरे किसी अन्य कार्यक्रम के साथ जुड़े हुए थे। संयुक्त राष्ट्र संघ के कार्यक्रम में, सिलिकन वैली और परमाणु सुरक्षा सम्मेलन के सिलसिले में अमेरिका जा चुके हैं। यह पहला मौका होगा जब कि मोदी केवल अमेरिका के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत और समझौते के लिए वहां पहुंचेंगे।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk